वेदों की वाणी की दुहिता
सरोजिनी चौधरीजबलपुर (मध्यप्रदेश)********************************** वेदों की वाणी की दुहिताशब्दों का भंडार लिए,तत्सम,सद्भव संग-साथ में-रस-छंदों का प्यार लिए । लोकोक्ति संग सजी पंक्तियाँअलंकार का ज्ञान लिए,लिपि हैं इसकी देवनागरी-उच्चारण को साथ लिए। नवरस से शोभित है हिंदीभावों का संज्ञान लिए,अक्षर-अक्षर बढ़ती जाती-भारत की पहचान लिए। आन-बान और शान देश की,तुलसी की पहचान लिए।राष्ट्र-वंदना करती हिंदी,देवनागरी साथ लिए॥