गीता ज्ञान

प्रो.डॉ. शरद नारायण खरेमंडला(मध्यप्रदेश) **************************************************** मुझे गीता ने सिखलाया,जिऊँ मैं कैसे यह जीवन,सुवासित कैसे कर पाऊँ,मैं अपनी देह और यह मन।मैं चलकर कर्म के पथ पर,करूँ हर पल का नित वंदन-महकता मेरा गीता-ज्ञान से,जीवन औ’ घर-आँगन॥ कर्म को मानकर पूजा,ही मन को तुम प्रबल रखना,बनो तुम निष्कपट मानव,यही आदर्श फल चखना।नहीं करना कभी तुम,एक पल … Read more

बापू को चिट्ठी

डॉ.धारा बल्लभ पाण्डेय’आलोक’अल्मोड़ा(उत्तराखंड) ************************************************ गांधी जयंती विशेष………….. बापू लिख रहा चिट्ठी आज,तुमको अपने देश के काज।स्वच्छ शांति सेवा शिक्षा से-भी ना बदले स्वदेश आजll कोई धरना-रैली करते,देश लूटने आतुर होते।सरकारी हड़ताली बनकर-काम नहीं पर दाम चाहतेll देशभक्ति व देश प्रेम का,झंडारोहण माल्यार्पण का।मात्र दिखावा और छलावा-ढोल पीटकर जयकारा काll चरखा टूटा,बकरी खाई,सेवाग्राम घास उग आई।सन्मति … Read more

गाँधी-दर्शन

प्रो.डॉ. शरद नारायण खरेमंडला(मध्यप्रदेश) ***************************************************** गांधी जयंती विशेष………….. मुझे गांधी ने सिखलाया,जिऊँ मैं कैसे यह जीवन,बनाऊँ कैसे मैं इस देह और मन को प्रखर,पावन।मुझे नैतिकता-पथ दिखला के,रोशन आत्मा कर दी-पूज्य बापू के कारण ही,महकता है मिरा मधुवन॥ जिये सत् भाव लेकर गांधी,सौंपा हमको यह ही स्वर,अहिंसा-ताव लेकर बन गये,मानव से वे इक सुर।युगों तक वंदना … Read more

बेटी

डॉ.धारा बल्लभ पाण्डेय’आलोक’अल्मोड़ा(उत्तराखंड) ************************************************** बेटी तुम घर मंदिर की इक मूरत हो,तुम्हीं जगत में धरती माँ की सूरत हो।तुम्हीं धरा पर शक्तिसृजन की उत्सृजक-तुम्हीं सृष्टि में सृजन प्रेम की मूरत होll बेटी ही जग की पावन उपहार है,बेटी ही माँ बन देती सब प्यार है।बेटी घर की दीप उसी से ज्योति है-उसी ज्योति में बड़ा … Read more

ममता की छाँव

रोशनी दीक्षितबिलासपुर(छत्तीसगढ़)********************************************************** तूफानी लहरों में,वो बन जाती थी मेरी नाव,बहुत याद आती है आज भी, वो ‘ममता की छाँव।’ज़िन्दगी नासूर बनकर,चुभने लगी है ‘माँ’-आ जाओ लौटकर ना,भर दो मेरे घाव॥ याद है अब भी,तुम्हारे हाथों का सिरहाना,जन्मदिन पर मेरे,वो खीर-पूड़ी खिलाना।अब तुम बिन दर्द से,लड़ना सीख रही हूँ ‘माँ’-जानती हूँ कैसे,एक मुस्कान से हजार आँसू … Read more

मानवता की पोषक है ये

ओम अग्रवाल ‘बबुआ’मुंबई(महाराष्ट्र)********************************************************* हिंदी दिवस विशेष….. कुछ लोगों के उपकारों का,आभार नहीं है हिन्दी,प्रतिशोधों की भाषा का,प्रतिकार नहीं है हिन्दी।मानवता की पोषक है ये,संस्कार की जननी है-जंजीरों की भाषा का,अधिकार नहीं है हिन्दी॥(इक दृष्टि यहाँ भी:जंजीरों की भाषा=अंग्रेज़ी ) परिचय-ओमप्रकाश अग्रवाल का साहित्यिक उपनाम ‘बबुआ’ है।आप लगभग सभी विधाओं (गीत, ग़ज़ल, दोहा, चौपाई, छंद आदि) … Read more

मजबूर मजदूर

शिवेन्द्र मिश्र ‘शिव’लखीमपुर खीरी(उप्र)**************************************************** अनजानी राहों पर चलकर आए कितनी दूर,भूखे-प्यासे पैदल ही घर,जाने को मजबूर।आँधी-पानी ओले झेले और’ पुलिस की मार-किन्तु अभी तक पहुँच न पाये अपने घर मजदूर॥ पीर पर्वत-सी जिसको उठानी पड़ी,वेदनाएँ हृदय में दबानी पडी़।सर्जना की थी’ जिसने निशानी गढ़ी-क्यों उसे निज भुजाएँ कटानी पड़ी॥ परिचय- शिवेन्द्र मिश्र का साहित्यिक उपनाम … Read more

कृष्ण से है जगत सारा

प्रो.डॉ. शरद नारायण खरेमंडला(मध्यप्रदेश) *********************************************************************** जन्माष्टमी विशेष……… कृष्ण का नाम लेने से,खिलें सूखे सभी उपवन,कृष्ण का जाप करने से,सुवासित होता हर तन-मनlकृष्ण से है जगत सारा,कृष्ण हैं धर्म का आशय-कृष्ण से काम हर पूरा,सभी की ज़िन्दगी गुलशनll प्यार राधा औ’ किशना का,धर्म की ही कहानी है,बिरज की भूमि में महकी,ये इक नेहिल बयानी हैlसमर्पण,त्याग औ’ … Read more

राम नाम

प्रो.डॉ. शरद नारायण खरेमंडला(मध्यप्रदेश) *********************************************************************** राम नाम से हर इक बंदा भवसागर को पार करे,राम नाम में तेज समाया हर इक जन जयकार करे।राम नाम बस सच्चा लगता,बाक़ी सब आभासी हैं-इंसां तो निज अंत समय भी राम नाम श्रृंगार करे॥ राम नाम तो सत्य समेटे,पापों का संहार करे,प्रभुता,गुरुता,वृहत उच्चता,रोशन घर और व्दार करे।कलियुग में बस … Read more

जय श्रीराम

डॉ.राम कुमार झा ‘निकुंज’बेंगलुरु (कर्नाटक) ********************************************************************** रघुपति राघव जयतु श्रीराम,गाऊँ कीर्तन सुबह अरु शाम।लखन भरत भजूँ जय हनुमान-शत्रुघ्न मुदित दशरथ अभिराम॥ राजीव नयन कौशल्या राम,दशरथनंदन जय बलराम।सियापति सुखदायक श्याम-भव्य मनोहर जय सियाराम॥ लें धनुष वाण पुरुषोत्तम राम,रत भक्ति प्रेम गुणगाहक राम।विनत मर्यादित चरित्र प्रणाम-शरणागत वत्सल सिया राम॥ अवधपुर कौशलेय सुख धाम,करुणेश अधिनायक श्रीराम।मैथिलीश रिपुसूदन प्रणाम-अभिनंदन … Read more