दीया जल रहा मन के आँगन में
ऋचा सिन्हानवी मुंबई(महाराष्ट्र)************************************* दीपावली पर्व स्पर्धा विशेष …… दिया जल रहा मन के आँगन में,उजाला हो रहा मन के आँगन में। अँधियारों से जूझ कर,आंधियों से टूट करबारिशों में डूब कर,इम्तिहान दे रहा मन के आँगन में,उजाला हो रहा मन के आँगन में…। निर्धनों को सुख देकर,निर्बलों को घर दे करभूखों को अन्न दे कर,विश्वास … Read more