पिता सिखाते

आशा आजाद`कृतिकोरबा (छत्तीसगढ़)**************************** जीना जैसे पिता… पापा मेरे सबसे प्यारे।लगते मुझको सबसे न्यारे॥रोज सवेरे मुझे उठाते।संग चलें अरु दौड़ लगाते॥ रोज ज्ञान की बात बताते।कैसे जीवन चले सिखाते॥घर से मिलती शिक्षा अनुपम।बाद पाठशाला है उत्तम॥ अगर चाहिए उत्तम शिक्षा।गुरुवर देगें तुमको दीक्षा॥सदा चरण रज उनके जाओ।गुण सर्वोत्तम उनसे पाओ॥ गुण संस्कार सिखाये माता।सर्वगुणों की वह … Read more

धरती का श्रृंगार करें हम

बोधन राम निषाद ‘राज’ कबीरधाम (छत्तीसगढ़)************************************************ स्वच्छ जमीन स्वच्छ आसमान…. आओ हम सब मिलकर साथी, पर्यावरण बचाएँगे।मुक्त प्रदूषण स्वच्छ धरा को, सुन्दर स्वर्ग बनाएँगे॥ धरती का श्रृंगार करें हम, दुल्हन की जैसी दमके।झूमें यहाँ बसंत बहारें, फूलों की कलियाँ महके॥वृक्ष बिना जीवन है मुश्किल, आओ वृक्ष लगाएँगे।आओ हम सब मिलकर साथी,… स्वच्छ हवा ऑक्सीजन वाली, बहती … Read more

कवि

ममता तिवारी ‘ममता’जांजगीर-चाम्पा(छत्तीसगढ़)************************************** जल अनल बनाये जो,आग पिये जातेजग हलचल लाये वो…। धुएँ में तैराते,कहते कवि जिनकोभावों से नहलाते…। पल महल बना अम्बर,मेघ से ले छतरीये सपनों के पथकर…। कवि दीप जला जल से,उजियारा बिखराजगमग धो मन मल दे…। सुलझा जीवन उलझन,लिखकर दिखलातेकवि जीवन का दर्पण…। कवि प्रेम अलख लख कर,कविवर कहलाते,lदुर्भाव द्वेष तजकर…। रह … Read more

दिव्यांग जन

आशा आजाद`कृतिकोरबा (छत्तीसगढ़)**************************** नेक व्यवहार-तन से होय भले ही, जो दिव्यांग।नहीं जानते लेकिन, करना स्वांग॥ पावन रहे भावना, सुंदर नेक।कोई दिव्यांग रहे, पर हम एक॥ हृदय भाव में रखते, सुंदर भाव।जीत सदा लेते हैं, नेक स्वभाव॥ खुद का पालन पोषण, भरते पेट।अपनी दु:ख-पीड़ा को, रखें समेट॥ नमन करौ सब दे दो,ये सम्मान।गर्व करो सब भारत, … Read more

लापरवाही

आशा आजाद`कृतिकोरबा (छत्तीसगढ़)**************************** लापरवाही देख लें, अनहोनी हो जाय। सब बच्चों को आज तो, वाहन ही है भाय॥ वाहन ही है, भाय जोश में, तेज चलाते। नियम बने जो, नित्य तोड़ते, मजे उड़ाते॥ ‘आशा’ कहती, अपनाते हैं, तानाशाही। घटती घटना, करते हैं जो, लापरवाही॥ जीवन तो अनमोल है, जीवन के दिन चार। है जो यातायात … Read more

नया सवेरा आया है

डॉ.धारा बल्लभ पाण्डेय’आलोक’अल्मोड़ा(उत्तराखंड) *************************************** नया सवेरा आया है।सुखदायी आभा लाया है॥ चिड़िया चहके पेड़ों पर,भंवरे गुन-गुन फूलों परनव विहान की नई उमंग,लेकर सूरज आया है। पूरब दिशि लाली छायी,धरती ने सुंदर छवि पायीहरित तृणों में ओसबिंदु,मोती भर कर के लाया है। हरियाली चहुँओर भरी,फूलों की मुस्कान बढ़ीखिले कुसुम सौंदर्य भरे,सुषमा अतुलित लाया है। कोमल-सी कलियाँ … Read more

संचित कर लें भूजल

आशा आजाद`कृतिकोरबा (छत्तीसगढ़)**************************** भूजल घटता जा रहा, लोग न देते ध्यान।खर्च करें है जल अधिक,रखते नहिं यह ज्ञान॥रखते नहिं यह- ज्ञान नीर है, हमें बचाना।रखें बचाकर, छोड़े जल को, व्यर्थ गँवाना॥आशा कहती, जिम्मेदारी, समझें प्रतिपल।वर्षा का जल, नित्य निरंतर, पहुँचे भूजल॥ भूजल का स्तर घटा, मनुज न लेते भान।लापरवाही कर रहे, भूले सुंदर ज्ञान॥भूले सुंदर- … Read more

ये है कलयुग

आशा आजाद`कृतिकोरबा (छत्तीसगढ़)**************************** कलयुग का मानुष बुरा, देख खड़ा है मौन।लुटती बाला रो रही, न्याय दिलाए कौन॥न्याय दिलाए-कौन लाज है, खोती नारी।दुष्ट सोच से, नहीं रही अब, वो अवतारी॥आशा कहती, आज नहीं है, ये भावानुग।सिसक रही है, सुने न कोई, है ये कलयुग॥ कलयुग का यह हाल है, अपने रखते बैर।भाई-भाई लड़ रहे, पूछें कभी … Read more

अहं तोड़ता बंधन सारे

आशा आजाद`कृतिकोरबा (छत्तीसगढ़)**************************** अहंकार का त्याग करें हम, यह देवे अभिमान है।सभ्य मनुज का साथ छुड़ावे, नित्य घटाती शान है॥ दंभ भरें निर्जीव वस्तु का, करें व्यर्थ जो कामना।जान मनुज व्यवहार धरे निज, बीच अहं की भावना॥ विपत काल पर बिसराते सब, रखें नहीं वे भान है।अहं तोड़ता बंधन सारे, नहीं रखें संज्ञान है॥ अहं … Read more

गणतंत्र देता सभी अधिकार

डॉ.एन.के. सेठीबांदीकुई (राजस्थान) ********************************************* गणतंत्र दिवस : देश और युवा सोच… रचना शिल्प:मापनी २२१ २२२ २२१ २२२ १२ तगण मगण तगण मगण लघु गुरु (लगा) झंडा रहे ऊँचा, आकाश में यूँ शान से।माँ भारती देती, आशीष भी सम्मान से॥ झंडा हमारा है, संसार में न्यारा यही।बन्धुत्व फैलाए, नेकी सिखाता है वही॥ देता सुरक्षा है, आपात … Read more