सुख

बोधन राम निषाद ‘राज’ कबीरधाम (छत्तीसगढ़)*********************************************** सुख पाना है जिंदगी,करते हैं सब चाह।इसकी सबको लालसा,करे नहीं परवाह॥करे नहीं परवाह, मेहनत सब हैं करते।मिलते कष्ट अपार,आदमी फिर भी सहते॥कहे ‘विनायक राज’,यूँ हि तुम भूल न जाना।रखना दृढ़ संकल्प,उम्रभर फिर सुख पाना॥

ऐसी बोली बोलिए

बोधन राम निषाद ‘राज’ कबीरधाम (छत्तीसगढ़)********************************************* ऐसी बोली बोलिए,लेकर शुद्ध विचार।मानवता मन में बसे,पूजे सब संसार॥पूजे सब संसार, नाम अपना सब जाने।सादा उच्च विचार,बोलना धर्म निभाने॥कहे ‘विनायक राज’,मीठ कोयल की जैसी।वाणी मधुरस घोल,लगे ज्यों बोली ऐसी॥

टूटे कभी न डोर

बोधन राम निषाद ‘राज’ कबीरधाम (छत्तीसगढ़)******************************************** टूटे कभी न डोर ये, बनते ये संजोग।रिश्ते बन्धन प्रेम का, बँधे सभी हैं लोग॥बँधे सभी हैं लोग, जहां में देखो प्यारे।कहलाते परिवार, सभी मिल रहते सारे॥कहे ‘विनायक राज’, यहाँ कोई मत छूटे।प्रेम-भाव निःस्वार्थ, कभी मत डोरी टूटे॥

सत्य-अहिंसा का दिया संदेश

डॉ.एन.के. सेठीबांदीकुई (राजस्थान) ********************************************* सत्य अहिंसा का दिया, इस जग को संदेश।मार्ग दिखाया धर्म का, सभी मिटाए क्लेश॥सभी मिटाए क्लेश, धर्म का मान बढ़ाया।त्याग दिया सुख-चैन, शांति का पाठ पढ़ाया॥कहलाय महावीर, त्यागकर मन से हिंसा।स्वयं किया अनुभूत, वीर ने सत्य अहिंसा॥ जन्मदिवस शुभकामना, महावीर भगवान।नमन करें उन वीर को, सीखें उनसे ज्ञान॥सीखें उनसे ज्ञान, मार्ग … Read more

सजना है तेरे लिए

बोधन राम निषाद ‘राज’ कबीरधाम (छत्तीसगढ़)**************************************** सजना है तेरे लिए,देख मिलन की रात।रात चाँदनी आसमां,करने मीठी बात॥करने मीठी बात,सुहानी रुत है आई।आओ सजना पास, निशा ने ली अँगड़ाई॥कहे ‘विनायक राज’,प्रीत की धुन बन बजना।आस जगी है आज,मिलन की मेरे सजना॥

आओ साजन पास में

बोधन राम निषाद ‘राज’ कबीरधाम (छत्तीसगढ़)**************************************** आओ साजन पास में,मन मेरा हर्षाय।किरण जगी उम्मीद की,प्रीत हिलोरे खाय॥प्रीत हिलोरे खाय,मगन मेरा मन डोले।पिया मिलन की चाह,मधुर कोयलिया बोले॥कहे ‘विनायक राज’,गीत प्यारा कुछ गाओ।साजन कर मत देर,आज जल्दी घर आओ॥

मौसम है यह प्रीत का

बोधन राम निषाद ‘राज’ कबीरधाम (छत्तीसगढ़)***************************************** होली का त्यौहार यह,खेलो रंग गुलाल।मौसम है यह प्रीत का,बहके-बहके चाल॥बहके-बहके चाल,पिचकते हैं पिचकारी।फागुन मस्त बहार,लिए हैं यौवन सारी॥कहे ‘विनायक राज’,खेलते हैं हमजोली।रंगों का त्यौहार,मना लो पावन होली॥

मौन

डॉ.एन.के. सेठीबांदीकुई (राजस्थान) ****************************************** मौन शक्ति का स्रोत है,चिंतन का आधार।जीवन को मिलती दिशा,जुड़े हृदय के तार॥जुड़े हृदय के तार,कष्ट सारे मिट जाते।धारण करके मौन,ईश भक्ति को पाते॥हल होता ये प्रश्न,जीवन संचालक कौन ?अंतर्मन हो शुद्ध,जो करे साधना मौन॥ धारे जो भी मौन को,पाता है सुख-चैन।मिटे दोष मन के सभी,करे भक्ति दिन-रैन॥करे भक्ति दिन रैन,सदा … Read more

खिलना फूलों-सा

बोधन राम निषाद ‘राज’ कबीरधाम (छत्तीसगढ़)**************************************** खिलना फूलों-सा यहाँ,महके सदा बहार।होंठों पर मुस्कान हो,मिले सभी का प्यार॥मिले सभी का प्यार,लगे जन-जन को प्यारा।सुन्दर हो व्यवहार,तुझे पूजे जग सारा॥कहे ‘विनायक राज’,गले तुम सबसे मिलना।रखना हँसी जुबान,खुशी से हरदम खिलना॥

उड़ना पंख पसार

बोधन राम निषाद ‘राज’ कबीरधाम (छत्तीसगढ़)******************************************* ये तन पंछी मान कर,उड़ना पंख पसार।नील गगन की छाँव में,सुन्दर-सा संसार॥सुन्दर-सा संसार,सजाना साथी सपने।मिले सभी को प्यार,बसे घर मेरे अपने॥कहे ‘विनायक राज’,हौंसला रखना रे मन।मिट जायेगा आज,सुनो रे माटी ये तन॥