कुल पृष्ठ दर्शन : 140

You are currently viewing भारतीय संस्कृति…

भारतीय संस्कृति…

निर्मल कुमार जैन ‘नीर’ 
उदयपुर (राजस्थान)
******************************************

भारतीय
संस्कृति हमारी
पहचान है,
मात-पिता गुरू
का होता
यहाँ सम्मान है।
पाश्चात्य
संस्कृति में जीने
वालों,
गंगा जमुना की
तहज़ीब
हमारा अभिमान है।
वेद पुराणों की
महिमा गाता सारा
जहान है,
अनेकता में एकता की
अलख जगाता
स्वर्ग से सुंदर हमारा
हिंदुस्तान है..॥

परिचय-निर्मल कुमार जैन का साहित्यिक उपनाम ‘नीर’ है। आपकी जन्म तिथि ५ मई १९६९ और जन्म स्थान-ऋषभदेव है। वर्तमान पता उदयपुर स्थित हिरणमगरी (राजस्थान)एवं स्थाई गोरजी फला ऋषभदेव जिला-उदयपुर(राज.)है। आपने हिंदी और संस्कृत में स्नातकोत्तर किया है। कार्य क्षेत्र-शिक्षक का है।  सामाजिक व धार्मिक गतिविधियों में निरंतर सहभागिता करते हैं। श्री जैन की लेखन विधा-हाइकु,मुक्तक तथा गद्य काव्य है। लेखन में प्रेरणा पुंज-माता-पिता और धर्मपत्नी है। रचनाओं का प्रकाशन विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में हुआ है। इनकी लेखनी का उद्देश्य-हिंदी भाषा को समृद्ध व प्रचार-प्रसार करना है। 

Leave a Reply