कुल पृष्ठ दर्शन : 158

You are currently viewing सुनो,अब तो जाओ ना…

सुनो,अब तो जाओ ना…

अजय जैन ‘विकल्प’
इंदौर(मध्यप्रदेश)
*********************************************************************

सुनो,
अब जाओ ना…
मेरी मानो ना,
थोड़ी शर्म करो ना..
तुम अब जाओ ना,
बेशर्म रोग ‘कोरोना।’

सुनो,
हाथ तो हम धो लेंगे…
सफाई भी रखेंगे,
भीड़ भी नहीं करेंगे…
पर तुम अब जाओ ना,
बेशर्म रोग ‘कोरोना।’

सुनो,
जरा सोचो..क्या करोगे!
जानलेवा बन कर,
हम तो जुटेंगे नहीं…
इसलिए अब भगो ना,
बेशर्म रोग ‘कोरोना।’

सुनो,
तुम्हारा इलाज करेंगे…
चीन से आ तो गए,
पर कभी तो मरोगे ना…
डराओ मत,डरो ना,
बेशर्म रोग ‘कोरोना।’

सुनो,
तुम मर-मर क्यों जीते हो…
क्यों सबका रक्त पीते हो!
कई जानें तो ले चुके,
अब तो शर्म करो ना
बेशर्म रोग ‘कोरोना।’

सुनो,
हम भारतीय संयमी हैं..
तुम अंत में हारोगे,
हमारा ‘नमस्ते’ जीतेगा..।
अब दफा हो जाओ ना,
बेशर्म रोग ‘कोरोना॥’

Leave a Reply