कुल पृष्ठ दर्शन : 260

You are currently viewing होली की यादें

होली की यादें

संजय जैन 
मुम्बई(महाराष्ट्र)

****************************************

फागुन संग-जीवन रंग (होली) विशेष…

होली को त्यौहार मनाने का हर प्रदेश-शहर और गाँव का अपना तरीका है। आज अपने शहर की होली याद कर रहा हूँ।
मध्यप्रदेश के बीना शहर में होली का त्यौहार मनाने का अपना ही तरीका है। यहाँ पर वैसे तो पांचों दिन होली खेली जाती है,परंतु रंग पंचमी के दिन की होली खेलने का अलग अंदाज होता है। सुबह से होली खेलना शुरू होता है। पुरुष,महिलाएं और लड़कियाँ लड़के सभी अपनी-अपनी टोली बनाकर बैंड-बाजों और ढोलक-नगाड़ों के साथ नाचते-गाते २ बजे तक रंग की होली खेलते हैं। फिर सारे हौयारे एक साथ मिलकर मूर्ख सम्मलेन का आयोजन करते हैं,और मूर्ख लोगों की झांकी को पूरे शहर में घुमा कर सम्मेलन होता है। इसमें एक से बढ़कर एक मूर्ख अपनी अपनी कविता-गीत-शायरी सभी को सुनाते हैं,और अपने-आपको सबसे बड़ा मूर्ख बताने की होड़ करते हैं। नगर के लोगों को उनके कार्य के अनुसार उपाधि-पद-शीर्षक देते हैं। सभी जाति-धर्म और मजहब के लोग बिना किसी बुराई के ये त्यौहार बड़े प्रेम-भाव के साथ मनाते हैं। इस शहर की एक और विशेषता है कि,यहाँ पर हिन्दू,मुस्लिम,इसाई सभी लोग ये त्यौहार बड़े ही आनंद के साथ मनाते हैं,जो बहुत बड़ी मिसाल है। इस दिन पूरे शहर में सिर्फ एक ही काम चलता है और वो है ‘बुरा न मानो होली है।’ वैसे तो बीना नगर अपने-आपमें काफी लोकप्रिय है,पर यहाँ का मूर्ख सम्मेलन,नवरात्रि में मारुति मंदिर का अखिल भारतीय कवि सम्मलेन,बाल मेला,कहकहों की रात आदि काफी प्रसिद्द है,साथ ही बीना का गणेश उत्सव भी काफी प्रसिद्द है। अमन और शांति के साथ यहाँ पर सभी समुदाय के लोग बढ़-चढ़ कर हर त्यौहार में भाग्य लेते हैं। आज भले ही बीना की होली में शामिल नहीं हो पा रहा हूँ,परन्तु मैं सब यादों को होली के साथ महसूस कर रहा हूँ। भले ही मैं अपने शहर से दूर हूँ,पर उसकी यादें आज भी मेरे साथ हैं-
कभी हम वहां हुआ करते थे,
होली खेलते हुए अपनों के संग।
कितना स्नेह प्यार झलकता था,
एक-दूसरे के प्रति हम सभी का।
अब सिर्फ यादें बनकर हृदय में जिंदा है,
इस ऊँची-ऊँची और बिन बोलती इमारतों के शहर में।
जहाँ न कोई अपना है और न ही अपनेपन का,
दिल में स्नेह-प्यार और आत्मीयता है।
बस सुबह से शाम तक और रात से लेकर सुबह तक,
सिर्फ काम ही काम है।
बस बड़े शहरों में यही सब अब रह गया है,
इंसान एक पैसे कमाने की मशीन बन गया है॥

परिचय– संजय जैन बीना (जिला सागर, मध्यप्रदेश) के रहने वाले हैं। वर्तमान में मुम्बई में कार्यरत हैं। आपकी जन्म तारीख १९ नवम्बर १९६५ और जन्मस्थल भी बीना ही है। करीब २५ साल से बम्बई में निजी संस्थान में व्यवसायिक प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। आपकी शिक्षा वाणिज्य में स्नातकोत्तर के साथ ही निर्यात प्रबंधन की भी शैक्षणिक योग्यता है। संजय जैन को बचपन से ही लिखना-पढ़ने का बहुत शौक था,इसलिए लेखन में सक्रिय हैं। आपकी रचनाएं बहुत सारे अखबारों-पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं। अपनी लेखनी का कमाल कई मंचों पर भी दिखाने के करण कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा इनको सम्मानित किया जा चुका है। मुम्बई के एक प्रसिद्ध अखबार में ब्लॉग भी लिखते हैं। लिखने के शौक के कारण आप सामाजिक गतिविधियों और संस्थाओं में भी हमेशा सक्रिय हैं। लिखने का उद्देश्य मन का शौक और हिंदी को प्रचारित करना है।

Leave a Reply