कुल पृष्ठ दर्शन : 240

You are currently viewing पाँव नहीं है पर…

पाँव नहीं है पर…

मंजू भारद्वाज
हैदराबाद(तेलंगाना)
*******************************************

वक्त और जज्बातों का जब मिलन होता है,
तभी नई रचना का उद्गम होता है।
जन्मती है वो भावनाओं के गर्भ से,
झूलती है वो शब्दों के झूले में।
बढ़ती है वो ख्वाबों की ताबीर लिए,
चलती है सुर-ताल की झंकार लिए।
किन शब्दों से मैं करूँ इनकी अर्चना,
पाँव नहीं है पर विश्व भ्रमण करती है रचना॥

कभी प्रेमी के दिल का पैगाम बन कर,
कभी दुश्मन की तीर-कमान बन कर।
कभी विरह वेदना को सहलाते हुए,
कभी लहरों पर आशियाँ बनाते हुए।
नवरस की खुशबू से लिपटी हुई,
इठलाती,बलखाती चलती है रचना।
किन शब्दों से मैं करूँ इनकी अर्चना,
पाँव नहीं है पर विश्व भ्रमण करती है रचना॥

हर कवि के कलम का ये उदगार है,
उनकी जीवन नैया की ये पतवार है।
कहीं ओस-सी मासूमियत में लिपटी हुई,
कहीं पानी में आग लगाती हुई।
जितना भी चाहो इन्हें पहलू में छुपाना,
कब्र में दबे अहसास कुरेद जाती है रचना।
किन शब्दों से मैं करूँ इनकी अर्चना,
पाँव नहीं है पर विश्व भ्रमण करती है रचना॥

परिचय-मंजू भारद्वाज की जन्म तारीख १७ दिसम्बर १९६५ व स्थान बिहार है। वर्तमान में आपका बसेरा जिला हैदराबाद(तेलंगाना)में है। हिंदी सहित बंगला,इंग्लिश व भोजपुरी भाषा जानने वाली मंजू भारद्वाज ने स्नातक की शिक्षा प्राप्त की है। कार्यक्षेत्र में आप नृत्य कला केन्द्र की संस्थापक हैं,जबकि सामाजिक गतिविधि के अन्तर्गत कल्याण आश्रम में सेवा देने सहित गरीब बच्चों को शिक्षित करने,सामाजिक कुरीतियों को नृत्य नाटिका के माध्यम से पेश कर जागृति फैलाई है। इनकी लेखन विधा-कविता,लेख,ग़ज़ल,नाटक एवं कहानियां है। प्रकाशन के क्रम में ‘चक्रव्यूह रिश्तों का'(उपन्यास), अनन्या,भारत भूमि(काव्य संग्रह)व ‘जिंदगी से एक मुलाकात'(कहानी संग्रह) आपके खाते में दर्ज है। कुछ पुस्तक प्रकाशन प्रक्रिया में है। कई लेख-कविताएं बहुत से समाचार पत्र-पत्रिका में प्रकाशित होते रहे हैं। विभिन्न मंचों एवं साहित्यक समूहों से जुड़ी श्रीमती भारद्वाज की रचनाएँ ऑनलाइन भी प्रकाशित होती रहती हैं। प्राप्त सम्मान-पुरस्कार देखें तो आपको श्रेष्ठ वक्ता(जमशेदपुर) शील्ड, तुलसीदास जयंती भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान,श्रेष्ठ अभिनेत्री,श्रेष्ठ लेखक,कविता स्पर्धा में तीसरा स्थान,नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम,जमशेदपुर कहानी प्रतियोगिता में प्रथम सहित विविध विषयों पर भाषण प्रतियोगिता में २० बार प्रथम पुरस्कार का सम्मान मिला है। इनकी लेखनी का उद्देश्य-देश-समाज में फैली कुरीतियों को लेखनी के माध्यम से समाज के सामने प्रस्तुत करके दूर करना है। पसंदीदा हिन्दी लेखक-दुष्यंत,महादेवी वर्मा, लक्ष्मीनिधि,प्रेमचंद हैं,तो प्रेरणापुंज-पापा लक्ष्मी निधि हैं। आपकी विशेषज्ञता-कला के क्षेत्र में महारत एवं प्रेरणादायक वक्ता होना है। इनके अनुसार जीवन लक्ष्य-साहित्यिक जगत में अपनी पहचान बनाना है। देश और हिंदी भाषा के प्रति विचार-‘हिंदी भाषा साँसों की तरह हममें समाई है। उसके बिना हमारा कोई अस्तित्व ही नहीं है। हमारी आन बान शान हिंदी है।’

Leave a Reply