मोहित जागेटिया
भीलवाड़ा(राजस्थान)
**************************************************************************
जाने वाला साल हर बुराई को मिटा जाए,हर जख्म को हटा जाए,जाने वाले साल तुमको विदाई,आने वाले साल तुमको बधाई। नव वर्ष २०२० की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं और मंगलकामनाएं। आने वाला वर्ष नई उमंग,नए उत्साह और नए विश्वास की आशाओं के साथ नई सोच के साथ आए तथा प्रगति के पथ को आगे बढ़ाए। जो सपने बीते वर्ष के रह गए,उनको ये साल पूरा करे। नया साल हर ओर से खुशहाल रहे। जो अरमान हम सबने दिल में सजा कर रखे हैं,उनको ये साल पूरा करे।
नया साल नए संकल्प के साथ आए मन में कुछ नयें संकल्प हो। नया विश्वास हो और उम्मीद रख कर उनको पूरा करने का पूर्ण प्रयास करें। नए साल में भारत देश प्रगति के पथ पर संसार में आगे बड़े।विकास के नए अवसर आएं। देश का हर किसान खुशहाल तथा समृद्ध हो। देश का हर युवा पढ़ाई-लिखाई में आगे बड़े,अपने सपनों को उड़ान दे। सबको अपनी अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार मिले,कोई भी युवा बेरोजगार नहीं रहें,तभी नया साल सार्थक होगाl देश की सेना मजबूत हो,सरहद पर कोई घटना नहीं घटे। हर तरह की सुविधा सेना के जवानों को इस नए साल में मिलें। देश अंतरिक्ष में नई उड़ान उड़े, वैज्ञानिक नई खोज करें। देश में हर नागरिक को रोटी,कपड़ा और मकान मिले,कोई भूखा नहीं रहें। हर इंसान को नव वर्ष में बेहतरीन चिकित्सा सुविधा मिले। हर गांव-शहर का बराबर विकास हो। शिक्षा के क्षेत्र में सुधार आए। निजी और सरकारी विद्यालयों में भेद मिटे।खेल के क्षेत्र में भारत नई उपलब्धियां हासिल करें।
इस नए वर्ष में देश से जातिवाद मिटे,भ्रष्टाचार मिटे,अत्याचार मिटे।कही भी कोई दंगा नहीं हो,सबके हाथों में तिरंगा हो। देश की सभी नदियां स्वच्छ हों। पूरा देश हर तरह की गंदगी से मुक्त हो। देश में भाईचारे के पैगाम मिलें। सबको सम्मान-अवसर मिले। हमारी संस्कति,सभ्यता संस्कारों का सम्मान हो। जो काम इस साल रह गए ,वो इस वर्ष में पूरा करें। जो सपने इस साल टूट गये,उन सपनों को फिर से पूरा करें। जो भूल हुई,जो गलतियाँ हुई,जो घटनाएं घटी,उनको फिर न दोहराएंl उनसे सबक ले कर हम आगे बढ़ें। आने वाला वर्ष आप सभी की आशाओं वाला हो सबके लिए मंगलमय होl
परिचय–मोहित जागेटिया का जन्म ६ अक्तूबर १९९१ में ,सिदडियास में हुआ हैl वर्तमान में आपका बसेरा गांव सिडियास (जिला भीलवाड़ा, राजस्थान) हैl यही स्थाई पता भी है। स्नातक(कला)तक शिक्षित होकर व्यवसायी का कार्यक्षेत्र है। इनकी लेखन विधा-कविता,दोहे,मुक्तक है। इनकी रचनाओं का प्रकाशन-राष्ट्रीय पत्र पत्रिकाओं में जारी है। एक प्रतियोगिता में सांत्वना सम्मान-पत्र मिला है। मोहित जागेटिया ब्लॉग पर भी लिखते हैं। आपकी लेखनी का उद्देश्य-समाज की विसंगतियों को बताना और मिटाना है। रुचि-कविता लिखना है।