कुल पृष्ठ दर्शन : 305

साजन

बोधन राम निषाद ‘राज’ 
कबीरधाम (छत्तीसगढ़)
********************************************************************
साजन से सजनी कहे,मिलने को बेताब।
मन मेरा लगता नहीं,देखे सुन्दर ख्वाब॥

आया मौसम प्यार का,बिखरे रंग अनेक।
साजन प्यारा है लगे,वो लाखों में एक॥

साजन बिन सजनी नहीं,इक-दूजे का साथ।
कस्में-वादें कर चले,लेकर अपने हाथ॥

सपने सुन्दर साजते,साजन सजनी संग।
मीठा-सा अहसास है,पुलकित होते अंग॥

चैन नहीं साजन बिना,दिल को नहीं करार।
मन को भाता कुछ नहीं,साजन बिन संसार॥

Leave a Reply