कुल पृष्ठ दर्शन : 368

You are currently viewing वैश्विक परिपेक्ष्य में गांधीजी और अन्य शोध पुस्तक का विमोचन किया साहित्य अकादमी अध्यक्ष ने

वैश्विक परिपेक्ष्य में गांधीजी और अन्य शोध पुस्तक का विमोचन किया साहित्य अकादमी अध्यक्ष ने

गांधीनगर(गुजरात)l

गांधी साहित्य मंच सेवा (गांधीनगर) द्वारा १२ जून को ऑनलाइन पुस्तक विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गयाl इसमें लेखक डॉ. गुलाब चंद पटेल की पुस्तक वैश्विक परिपेक्ष्य में गांधीजी और अन्य शोध का विमोचन साहित्य अकादमी (गांधीनगर) के अध्यक्ष विष्णु भाई पंड्या ने कियाl साहित्यकार राजकुमार जैन राजन( राजस्थान) विशिष्ट अतिथि रहेl

इस कार्यक्रम की शुरुआत शिल्पा शेठ (मुंबई)ने माँ वीणा की प्रार्थना से कीl संचालन सचिव रमेश भाई मुलवाणि द्वारा किया गयाl अध्यक्ष श्री पंड्या ने बताया कि, डॉ. गुलाब चंद पटेल ने गांधीजी के मूल्यवान विचार इस पुस्तक में रखे हैं,महामारी कोरोना की विस्तृत जानकारी दी हैl गांधीजी सिर्फ गुजरात के नहीं,पूरे विश्व के हैंl इनके लिए गुजराती,हिंदी में नहीं,पूरे विश्व में १००० से अधिक पुस्तक विश्व की बहुत-सी भाषाओं में प्रकाशित हैंl उन्होंने स्वदेशी का विचार दिया है,खादी और शराब के लिए आंदोलन किए हैंl बहुत सारी सामग्री इस पुस्तक में दी गई हैl डॉ. पटेल का व्यक्तित्व और प्रभाव इसमें प्रतिबिम्बित होता हैl

Leave a Reply