कुल पृष्ठ दर्शन : 208

शिफ़ा दे मौला

सुश्री अंजुमन मंसूरी ‘आरज़ू’
छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश)
******************************************************************** 

बख़्श दे ज़ीस्त जहां को न क़ज़ा दे मौला।
जानलेवा ये मरज़ है तू शिफ़ा दे मौला।

कर करिश्मा के हकीमों के ज़हन हों रोशन,
कुछ तो ईजाद करा कोई दवा दे मौला।

लोग ख़िदमत में लगे हैं जो फ़रिश्तों की तरह,
उनकी सेहत को मेरे दिल की दुआ दे मौला।

पुर ख़तर राह में निकले हैं जो रहबर बन के,
राह उनकी भी कुछ आसान बना दे मौला।

करके मज़दूरी अभी तक जो न घर लौट सके,
उनके बच्चों को तू भरपूर ग़िज़ा दे मौला।

मौत की दहशतें फैली है, फ़ज़ा अफ़सुर्दा,
शादमानी को ज़रा खुल के हवा दे मौला।

‘आरज़ू’ हाथ उठा मांगे दुआ शिद्दत से,
अपनी रहमत से कोई जलवा दिखा दे मौला॥
(इक दृष्टि यहाँ भी:बख़्श=क्षमा करना,ज़ीस्त=जीवन,क़ज़ा= मृत्यु,मरज़=रोग,शिफ़ा=स्वस्थ होना,आराम,राहत,करिश्मा= चमत्कार, आश्चर्य,हकीम=चिकित्सक,वैज्ञानिक,ज़हन=मस्तिष्क, ईजाद=अविष्कार, पुर खतर=भय युक्त, जोखिम युक्त,रहबर= मार्गदर्शक, ग़िज़ा=आहार भोजन, अफसुर्दा=निराशा उदासी, शादमानी=प्रसन्नता,खुशी,जलवा=दीप्ति,छठा,स्वरू।)

परिचय-सुश्री अंजुमन मंसूरी लेखन क्षेत्र में साहित्यिक उपनाम ‘आरज़ू’ से ख्यात हैं। जन्म ३० दिसम्बर १९८० को छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश) में हुआ है। वर्तमान में सुश्री मंसूरी जिला छिंदवाड़ा में ही स्थाई रुप से बसी हुई हैं। संस्कृत,हिंदी एवं उर्दू भाषा को जानने वाली आरज़ू ने स्नातक (संस्कृत साहित्य),परास्नातक(हिंदी साहित्य,उर्दू साहित्य),डी.एड.और बी.एड. की शिक्षा ली है। आपका कार्यक्षेत्र-वरिष्ठ अध्यापक(शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय)का है। सामाजिक गतिविधि के अंतर्गत आप दिव्यांगों के कल्याण हेतु मंच से संबद्ध होकर सक्रिय हैं। इनकी लेखन विधा-गीत, ग़ज़ल,हाइकु,लघुकथा आदि है। सांझा संकलन-माँ माँ माँ मेरी माँ में आपकी रचनाएं हैं तो देश के सभी हिंदी भाषी राज्यों से प्रकाशित होने वाली प्रतिष्ठित साहित्यिक पत्रिकाओं तथा पत्रों में कई रचनाएं प्रकाशित हुई हैं। बात सम्मान की करें तो सुश्री मंसूरी को-‘पाथेय सृजनश्री अलंकरण’ सम्मान(म.प्र.), ‘अनमोल सृजन अलंकरण'(दिल्ली), गौरवांजली अलंकरण-२०१७(म.प्र.) और साहित्य अभिविन्यास सम्मान सहित सर्वश्रेष्ठ कवियित्री सम्मान आदि भी मिले हैं। विशेष उपलब्धि-प्रसिद्ध व्यंग्यकार हरिशंकर परसाई के शिष्य पंडित श्याम मोहन दुबे की शिष्या होना एवं आकाशवाणी(छिंदवाड़ा) से कविताओं का प्रसारण सहित कुछ कविताओं का विश्व की १२ भाषाओं में अनुवाद होना है। बड़ी बात यह है कि आरज़ू ७५ फीसदी दृष्टिबाधित होते हुए भी सक्रियता से सामान्य जीवन जी रही हैं। आपकी लेखनी का उद्देश्य-अपने भावपूर्ण शब्दों से पाठकों में प्रेरणा का संचार करना है। पसंदीदा हिन्दी लेखक-महादेवी वर्मा तो प्रेरणा पुंज-माता-पिता हैं। सुख और दु:ख की मिश्रित अभिव्यक्ति इनके साहित्य सृजन की प्रेरणा है। देश और हिंदी भाषा के प्रति आपके विचार-
हिंदी बिछा के सोऊँ,हिंदी ही ओढ़ती हूँ।
इस हिंदी के सहारे,मैं हिंद जोड़ती हूँ॥ 
आपकी दृष्टि में ‘मातृभाषा’ को ‘भाषा मात्र’ होने से बचाना है।