कुल पृष्ठ दर्शन : 245

कदम-कदम

बाबूलाल शर्मा
सिकंदरा(राजस्थान)
*************************************************

(रचना शिल्प:३३वर्ण (८८८९) प्रति चरण,चार चरण समतुकांत,
चरणांत नगण१११(पुनरावृत्ति),जैसे;कदम-कदम)

(टैग-रचना शिल्प:३३वर्ण (८८८९) प्रति चरण,चार चरण समतुकांत,
चरणांत नगण१११(पुनरावृत्ति),जैसे;कदम-कदम)
लड़ें सीमा पर हम,
पातकी जाएगा थम,
कारवाँ चले बढ़ेगा,
चलना कदम-कदम।

पाक पड़ौसी बे-दम,
सुधारो उसको तुम,
करना नहीं रहम,
वह तो छदम-छदम।

चीन भाई धोखे सम,
फैलता है काला तम,
भारती माता पावन,
झूठ वो सनम-सनम।

शत्रु हो कोई आधम,
नष्ट होगा हर बम,
सबक देना ही होगा
तोड़ना वहम-वहम।

परिचय : बाबूलाल शर्मा का साहित्यिक उपनाम-बौहरा है। आपकी जन्मतिथि-१ मई १९६९ तथा जन्म स्थान-सिकन्दरा (दौसा) है। सिकन्दरा में ही आपका आशियाना है।राजस्थान राज्य के सिकन्दरा शहर से रिश्ता रखने वाले श्री शर्मा की शिक्षा-एम.ए. और बी.एड. है। आपका कार्यक्षेत्र-अध्यापन (राजकीय सेवा) का है। सामाजिक क्षेत्र में आप `बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ` अभियान एवं सामाजिक सुधार के लिए सक्रिय रहते हैं। लेखन विधा में कविता,कहानी तथा उपन्यास लिखते हैं। शिक्षा एवं साक्षरता के क्षेत्र में आपको पुरस्कृत किया गया है।आपकी नजर में लेखन का उद्देश्य-विद्यार्थी-बेटियों के हितार्थ,हिन्दी सेवा एवं स्वान्तः सुखायः है।

Leave a Reply