कुल पृष्ठ दर्शन : 159

You are currently viewing मनभावन रचनाओं से किया सुभाषचन्द्र बोस को याद

मनभावन रचनाओं से किया सुभाषचन्द्र बोस को याद

कवि सम्मेलन…………

टीकमगढ़(मप्र)।

म.प्र. लेखक संघ जिला इकाई टीकमगढ़ एवं जय बुंदेली साहित्य समूह टीकमगढ़ के बैनर तले नेता जी सुभाषचन्द्र बोस की १२५ वीं जयंती वर्ष पर आनलाइन आडियो कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। अध्यक्षता शायर हाजी ज़फ़रउल्ला खा ‘ज़फ़र’(टीकमगढ़) ने की। मुख्य अतिथि के रूप में अखिलेश सिंह श्रीवास्वत ‘दादू भाई’ (सिवनी) रहे,जबकि विशिष्ट अतिथि डाॅ. सुशील शर्मा (गाडरवाड़ा) रहे। कवियों ने सम्मेलन में मनभावन रचनाओं की प्रस्तुति दी।
इस कवि गोष्ठी का संचालन अध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ ने किया। माँ सरस्वती की वंदना के पश्चात् वीरेन्द्र चंसौरिया ने गीत सुनाया-
‘गांधी,सुभाष,शखर की शान सबने जानी। निर्भीक और बहादुर थी झांसी की रानी॥’ तो कल्याण दास पोषक ने सुनाया-‘नागरिकों के हृदय में, गूँजा अनुपम मंत्र। जय हो भारतवर्ष की,अमर रहे गणतंत्र॥’
भोपाल से डाॅ. रेणु श्रीवास्तव,राजीव नामदेव,डाॅ. सुशील शर्मा सहित हाजी जफ़रउल्ला खां ‘जफ़र’ एवं अखिलेश सिंह श्रीवास्तव दादू भाई ने भी सुंदर रचनाएँ प्रस्तुत की।

Leave a Reply