प्रेम की धारा

भानु शर्मा ‘रंज’ धौलपुर(राजस्थान) ***************************************************************** समंदर-सा हृदय समझकर जो तेरा, प्रेम की धारा बहा दी बडे़ चाव से छीन रहा है महक देखिये तो मधुप, खिलते हुए कोई प्रीत के गुलाब से। विश्वास का एक घर बनाया हमने, प्रेम की प्रतिमा को स्थापित करूँ शाप से जो अधूरा रह गया प्रेम, बहा के गंगा उसे … Read more

माँगता हूँ साथ तेरा ओ प्रिये

भानु शर्मा ‘रंज’ धौलपुर(राजस्थान) ***************************************************************** माँगता हूँ मैं शिवा से,साथ तेरा ओ प्रिये, जिंदगी की साँस मेरी,मीत है तेरे लिये। थाम के तू हाथ मेरा,जिंदगी की चल डगर, मैं मुसाफिर हूँ सफर का,तुम बनो अब हमसफ़र॥ दे रहे अब शिव गवाही,सुन हमारे प्यार की, चाँदनी भी नेह की हो,प्रीत के श्रंगार  की। प्रेम की मूरत … Read more

ग़म का विष कोई पीना नहीं चाहता

भानु शर्मा ‘रंज’ धौलपुर(राजस्थान) ***************************************************************** प्रीत की सुधा सबको चाहिए मगर, ग़म का विष कोई पीना नहीं चाहता। इश्क में डूबने की बात करते बहुत, कोई तूफां से लड़ना नहीं चाहता॥ शूल भरी राह को भी जब चुनना पडे़, तो हँसकर कदम मित्र बढ़ाते चलो। मंजिल दूर सही किंतु मिल जायेगी, लक्ष्य पे निरंतर निगाहें … Read more

चूम के वो मंजिलों को…

भानु शर्मा ‘रंज’ धौलपुर(राजस्थान) ***************************************************************** चूम के वो मंजिलों को,पाँव वसुधा पर नहीं, आदमी बदला कि जैसे,वक्त का भी डर नहीं। जी रहा वो जिंदगी यों,खो असल निज नाम को, मंजिलेें तो मिल गयी पर,भूल बैठा धाम को। बीज जीवन की धरा पर,कर्म का वो बो गया, पा सभी फल को मगर,जीत को वो खो … Read more