बदरा घिर आए

मनोरमा जोशी ‘मनु’ इंदौर(मध्यप्रदेश)  ***************************************** गगन घन घिरे,पवन फिर उड़ेघटा बन छायो रे,सावन आयो रे। उगेगीं अब नई कोपलें,लहराएगी बेलेंअठखेली कर रही रश्मियाँ,हरियाली खेलेघरती ने श्रृंगार किया है,रुप अनोखा पायो रे।सावन आयो रे… गुन-गुन कर रहीं चिरैया,नया संदेशा लाएभंवरे की गुंजन सुन के,कलियाँ भी मुस्काएफूलों से सज गया बगीचा,राग मल्हार सुनाए रे।सावन आयो रे… चैत की … Read more

चलो प्रेम-सौहार्द बढ़ाएं

मनोरमा जोशी ‘मनु’ इंदौर(मध्यप्रदेश)  ***************************************** विश्व सौहार्द दिवस स्पर्धा विशेष…. चलो प्रेम सौहार्द बढ़ाएं,सबको अपना बनाकरनए जगत में नई कल्पना,आओ हम साकार बनाएं।हृदय-हृदय प्रेम दीप जलें,अंतर का अज्ञान मिटा देंनयन-नयन में प्रेम-सौहार्द,की जोत जला दें।सबको दें विश्वास लक्ष्य का,और सतत चलने का साहसज्योति ऐसी भरें जीवन में,कभी न आए गहन अमावस।जड़ चेतन करें मूक में,वाणी भर … Read more

युग नया आएगा

मनोरमा जोशी ‘मनु’ इंदौर(मध्यप्रदेश)  ***************************************** प्रभाती कोई दूर पर,गा रहा हैबढ़ो सामने युग नया,आ रहा है।नयी रुपरेखा बनी,जिंदगी कीनयी चाँदनी अब,खिलेगी खुशी की।हृदय मानवों का भरेगा,नमन शत धरा कोगगन,अब करेगा।नया चन्द्रमा शान्ति,बरसा रहा हैनया ज्ञान का सूर्य,मुस्का रहा है।पगों में सभी के,अतुल शक्ति होगीमन में सभी के,नवल भक्ति होगी।सुधा धार में वेग,सा आ रहा हैतृषित-सा मनुज … Read more

हार मत मान

मनोरमा जोशी ‘मनु’ इंदौर(मध्यप्रदेश)  ***************************************** आत्म समर्पण हार को,करो न है यह पाप…दृढ़ संकल्प लिए चलो,होगा जीत मिलाप। असफलता से हार कर,जो न कभी घबराय…आ जाता उस पुरुष के,पास सफलता धाय। भूतकाल की भूल से,ग्रहण करो उपदेश…आने वाली जीत का,समझो नव संकेत। घबराओ मत हार से,करो न हिम्मत पस्त…हार निकटतम जीत काकरती मार्ग प्रशस्त। असफल हुए … Read more

पुस्तक ज्ञान की कुंजी

मनोरमा जोशी ‘मनु’ इंदौर(मध्यप्रदेश)  ***************************************** विश्व पुस्तक दिवस स्पर्धा विशेष…… पुस्तक ज्ञान की कुंजी है। पुस्तक के माध्यम से हम अनेक प्रकार का ज्ञान अर्जन करते हैं,मनोरंजन की बातें भी करते हैं। पुस्तक हमारी सच्ची मित्र है,व्यस्त उबाऊ क्षणों में खुशी का पल है।पुस्तक एक अमर तत्व है। पुस्तक हमारे ज्ञान का बगीचा है,जिसमें अनेक प्रकार … Read more

बसंत पंचमी लेकर आई खुशियाँ हजार

मानसी जोशी, अल्मोड़ा (उत्तराखंड)******************************** वसंत पंचमी स्पर्धा विशेष ….. देखो आया बसंत पंचमी का त्यौहार,लेकर आया खुशियाँ हजार। घर-घर है खुशियां आई,देखो खेतो में हरियाली आईकिसान भी देखो मस्ती में झूमे,देखो सबके मुख पर खुशियां आई।देखो आया बसंत पंचमी का त्यौहार,लेकर आया खुशियाँ हजार…॥ देखो कोयल भी झूम रही है,अपनी आवाज़ से सबको मोहित कर … Read more

आ गया बसंती मौसम

मनोरमा जोशी ‘मनु’ इंदौर(मध्यप्रदेश)  ***************************************** वसंत पंचमी स्पर्धा विशेष ….. आ गया बसंती मौसम सुहाना,गा रहा मन तराना।मिली राहत जिन्दगी को,चैन दिल को आ गयाप्यार की अमराईयों से,गीत याद आ गयाआज अपने रंज-गम को,चाहता है गम भुलानाआ गया बसंती मौसम सुहाना…।बाग की हर शाख गाती,झूमती कलियाँ दिवानीपात पीले मुस्कुराते,मिली जैसे है जवानीहर तरफ ही लुट रहा … Read more

सखी री,मन तरसे

मनोरमा जोशी ‘मनु’ इंदौर(मध्यप्रदेश)  ***************************************** आई-आई बसंत बयार,जिया में कैसे रंग बरसे…मेरे पिया गए परदेश,सखी री मेरा मन तरसे। सरसों बढ़ती अरहर बढ़ती,गढ़ती नई कहानी…बाट जोहते हो गई उमर सयानी,टूट गए संयम के फूल…मन पुलके तन हरसे।सखी री मेरा मन तरसे… बौर फूलते गैंदा हँसते,महुआ भी मदमाए…कौन जतन हो सखी हमारे,पिया लौट घर आए…दीप आस के … Read more

दु:ख से न घबराना

मनोरमा जोशी ‘मनु’ इंदौर(मध्यप्रदेश)  ***************************************** दु:ख से मनवा क्या घबराना,सुख में मनवा न पोमानासुख-दु:ख तो जीवन का क्रम है,एक आना-एक जाना।दुःख में मनवा न घबराना… बाँध सके जो दु:ख में,मन कोपहचाना उसने जीवन को,बिखर न जाएं कहीं राह मेंयह अनमोल खजाना।दुःख में मनवा न घबराना… सुख तो मन का एक बहाना,आज यहाँ कल और ठिकानाइसकी मायावी … Read more

सोच

मनोरमा जोशी ‘मनु’ इंदौर(मध्यप्रदेश)  ***************************************** संचित मनुज दिमाग में,भ्रमित श्रमित अचिरातकर देती गुमराह ही,व्यर्थ निरथर्क बात।हर बात में सोचना,आगे ही परिणामहै न भला चिन्तन,भला जो हाथों काम।दिल दिमाग को साफ रख,सोचा न कर दिन-रातकल की चिन्ता छोड़कर,करो आज की बात।दूरदर्शिता ठीक है,दृष्टि जहाँ तक जाए।क्षितिज परिधि के पार तो,अंधकार हो जाए॥ परिचय–श्रीमती मनोरमा जोशी का निवास … Read more