बधाई हिमा दास
गोपाल कौशल नागदा (मध्यप्रदेश) *********************************************************** हिमा दास को हम करें, झुक कर कोटि सलाम। स्वर्ण पदक दिलाया, हुआ एथलीट में नाम॥ स्वर्ण उसने जीतकर, बढ़ाया देश का मान। रचकर नया इतिहास, भारत का बढ़ा सम्मान॥ बिटिया पर करो नाज , हर दौड़ की यह गरिमा। उड़नपरी कहलाई आज, देश की शान बनी हिमा॥