प्रकृति को बचायेंगे
प्रिया देवांगन ‘प्रियू’ पंडरिया (छत्तीसगढ़) *********************************************************************** एक-एक पेड़ लगायेंगे,प्रकृति को बचायेंगे, पेड़-पौधे लगाकर,शुद्ध हवा सब पायेंगे। पौधे सभी लगायेंगे,ताजे-ताजे फल खायेंगे, सेहत अपना बनायेंगे,सादा जीवन अपनायेंगेll सोनू-मोनू चिंटू-पिन्टू,सब मिलकर पेड़ लगायेंगे, रोज डालेंगे पानी उसमें,प्रकृति को बचायेंगे। चारों तरफ घेरा लगाकर,गाय-बकरी से बचायेंगे, क्यारी बनाकर मिट्टी ड़ालें,नये-नये पौधे लगायेंगेll