कुल पृष्ठ दर्शन : 308

हरियाली

प्रिया देवांगन ‘प्रियू’
पंडरिया (छत्तीसगढ़)
***********************************************************************

पौधे एक लगाकर देखो,हरियाली छा जाएगी,
महक उठेंगे बाग-बगीचे,पक्षी गाना गाएंगे।

झूम उठेंगे पौधे सारे,नदियाँ भी लहरायेगी,
चहक उठेंगे पक्षी सारे,अपनी प्यास बुझाएंगें।

हरे-भरे पेड़ों की छाया,राही भी सुस्तायेंगे,
खूब लगेंगें मीठे फल जब,बड़े मजे से खाएंगे।

शुद्ध हवा जब आयेगी तो,दिल भी खुश हो जायेगा,
रहें स्वस्थ बच्चे-बूढ़े भी,बीमारी भाग जाएगी।

आओ साथी मिलकर सारे,हम भी पेड़ लगायेंगे,
अपनी धरती-अपनी माटी,इसको स्वर्ग बनायेंगे॥

Leave a Reply