बीता साल

निर्मल कुमार शर्मा  ‘निर्मल’ जयपुर (राजस्थान) ***************************************************** ना कोसो बीते साल को,ये तो फ़र्ज़ निभाने आया था,इंसां को उसकी हद समझाने और जगाने आया थाl लख्त है जिस क़ुदरत का,उसको दोयम इसने मान लिया,ख़ुदग़रज़ी इंसां ने,खुद को,ख़ुदा जमीं का मान लियाlख़ुद-बीं इस नादां को,उसकी ज़मीं दिखाने आया था,ना कोसो बीते साल को,ये तो फ़र्ज़ निभाने आया … Read more

मुझे भी जीने दे

निर्मल कुमार शर्मा  ‘निर्मल’ जयपुर (राजस्थान) ***************************************************** शान से जी,गर दौलत-ताक़त पास है तेरे,मगर मुझे भी जीने दे,हक़ मेरा भी हैl मंदिर-मस्ज़िद,गिरजे-गुरद्वारे,गर हैं तेरे,मैंने दिल में बसा रखा,रब मेरा भी हैl तू चाँद-सितारे खूब सजा,आँगन में तेरे,दे मेरे हिस्से का सूरज,घर मेरा भी हैl ख़ुशामदी,आ करते होंगे,सजदे तेरे,उम्मीद रखे दरवेश जहाँ,दर मेरा भी है गुमां तझे … Read more

नारी का सम्मान

निक्की शर्मा `रश्मि`मुम्बई (महाराष्ट्र)********************************************* है पियूष की दायिनी,करुणा का अवतार।है नेहिल,ममतामयी,माँ जीवन-आधारll नारी के सम्मान से,सुख पाता परिवार।नारी को भी हैं सभी,नर जैसे अधिकारll प्रेम,समर्पण,त्याग से,बनता है परिवार।विश्वासों को पालकर,दो आपस में प्यारll नारी से जग पूर्ण हो,नारी है आधार।उमा,रमा के रूप में,देती है वह प्यारll

उदासी से…परे

प्रीति शर्मा `असीम`नालागढ़(हिमाचल प्रदेश)************************************************ चाहे,जिंदगी उदास हो…उदासी भरा दिन,उदासी भरी एक लंबी रात हो…वही जिंदगी की,चक्की पर चलतीदिन और रात के कामों की,हर दिन की तरह वही लिस्ट हो। चाहे,जिंदगी उदास हो…गलियों से गाँव…गाँव से शहर…फिर चाहे!शहर से जंगल तक उदास हो…एक धुंध में पसरी हुई,जिंदगी की हर आस उदास हो। सुनना खामोशियों के शोर,और … Read more

ग़ालिब

निर्मल कुमार शर्मा  ‘निर्मल’ जयपुर (राजस्थान) ***************************************************** उसने मुझे बहुत समझाया,ताक़त इस्तेमाल करो,मैंने दिल की सुनी,हार दिल अपना,सबको जीत लियाl उसने मुझे बहुत समझाया,बहती हवा के साथ बहो,मैंने सुनी जुनूं की अपने,तूफानों को जीत लियाl उसने मुझे बहुत समझाया,ज़िद छोड़ो बाज़ार चलो,ख़ुद-एतिमाद की सुनी,बिका ना,बाज़ारों को जीत लियाl उसने मुझे बहुत समझाया,सभी पे ना ऐतबार करो,सुनी … Read more

वो पालता है पेट सबके

प्रीति शर्मा `असीम`नालागढ़(हिमाचल प्रदेश)************************************************ हाथ की लकीरों से लड़ जाता है,जब बंजर धरती पे,अपनी मेहनत के हल से,लकीरें खींच जाता है।कभी स्थितियों से-कभी परिस्थितियों से,दो-दो हाथ कर जाता हैवो पालता है,पेट सबके,खुद आधा पेट भर केमुनाफाखोरी के आगे,हाथ-पैर जोड़ता रह जाता है।जो जीवन को जीवन देता है,सबको अपनी मेहनत से ऊँचाईयां देता हैउसकी महानता को,अगर … Read more

मत

प्रीति शर्मा `असीम`नालागढ़(हिमाचल प्रदेश)************************************************ वही चेहरे हैं,वही लोग हैंसब क्या ? सिद्ध कर जाते हैं,हर बार या कहूँ बार-बारक्यूँ…?‘मत’ घर-घर जा के मांगते हैं। क्या इनको अपने ही,काम पर नहीं भरोसायह लोगों को,क्या कर के जता रहे हैंसमझ से परे है कि,यह सब कर,घर-घर जा के यह कौन-सा विश्वास जगा रहे हैं,क्यूँ…?‘मत’ घर-घर जा के … Read more

परम्परा…

दीपक शर्मा जौनपुर(उत्तर प्रदेश) ************************************************* दीवाली के दिन,मेरे घर मेंशाम को पकवान कुछ भी बने,देशी सूरन की सब्जी जरूर बनती हैlसोने से पहले,माँ आँखों में काजल लगा देती हैकहते हैं कि-ऐसा न करने सेमनुष्य को छछून्दर का जन्म मिलता हैlअब मेरे गाँव में,छछून्दर नहीं दिखतीजबकि,काजल लगाने की परम्परा…खत्म-सी होती जा रही हैll परिचय-दीपक शर्मा का … Read more

माँग रहे तुम्हारा आशीर्वाद

प्रीति शर्मा `असीम`नालागढ़(हिमाचल प्रदेश)************************************************ हे! सूर्य देव,प्राणों के वेगहम प्रणाम करते हैं,छठ व्रत करते हैं। जीवन को तुम ही,प्रकाशित करते हो।चर-अचर जीवन का,तुम ही संचालन करते हो।जीवन को,ज्ञान और आशा सेपरिभाषित करते हो।नित उठ हम आपकावंदन करते हैं,आभार व्यक्त करते हैंतुम्हें प्रणाम करते हैं,छठ व्रत करते हैं। उर्जा का तुम स्रोत,किरणों सेजगत को करते ओत-प्रोत।नित-नित … Read more

संकल्प के दीए

प्रीति शर्मा `असीम`नालागढ़(हिमाचल प्रदेश)************************************************ दीपावली पर्व स्पर्धा विशेष….. जला कर…एकदीया विश्वास का,हमें मानव सभ्यता मेंविजयी उद्घोष जगाना है।हम हैं भारत की संतान,करुणा से टूटी अर्थव्यवस्था को,फिर से मजबूत बनाना है। जला कर दूसरा…दीया प्रेम का,हमें आपसी भाईचारा लाना है।धर्म की आड़ लेकर लड़ाने वालों को,मुँहतोड़ जवाब दे जाना है। जलाकर तीसरा…दीयादेश हित में लगे,असंख्य जनों … Read more