कुल पृष्ठ दर्शन : 197

देश जाग चुका

पुष्कर कुमार ‘भारती’
अररिया (बिहार)
**********************************************************

हैदराबाद घटना-विशेष रचना………..
सदियों से सोया था देश मेरा
आज फिर से जाग चुका है,
कलंक लगा था जो माथे पे
एक पल में उसे धो डाला।

न रिपोर्ट हुई,न कोई सबूत
न तारीख,न कोई बहस,
पापियों को कुछ ही पल में
उसी की भाषा में जवाब मिला।

सुनो अब समाज के दरिंदों
माँ-बहनों को सताने-वालों,
अब जो कोई आँख उठाए
तेरा भी अब वही हाल होगा।

नमन है मेरा उन वीर सपूतों को
सदियों से सोए देश को जगाए,
माँ-बहनें भी उल्लासित मन से,
आज उन्हें सलाम कर रही है॥

 परिचय-पुष्कर कुमार का निवास ग्राम-दियारी(जिला-अररिया)में हैl इनका साहित्यिक उपनाम `भारती` हैl १७ सितम्बर १९९४ को कटही,सुपौल में जन्में हैंl जिला-अररिया और बिहार प्रदेश के वासी भारती फ़िलहाल स्नातक(राजनीति विज्ञान)में अध्ययनरत हैं तथा कार्यक्षेत्र विद्यार्थी के साथ ही लेखन का हैl लेखन विधा-कविता और लेख हैl हिंदी भाषा का ज्ञान रखते हैंl ब्लॉग पर लिखने वाले पुष्कर कुमार की रचना कहानी संग्रह में हैl साथ ही रचना का प्रकाशन पत्रिका में हुआ हैl इनकी लेखनी का उद्देश्य-समाज की कुरीतियों को लेखन के माध्यम से मिटाना और हिंदी भाषा का प्रसार करना हैl आपकी रुचि-लेखन  और किताब पढ़ने में हैl

Leave a Reply