कुल पृष्ठ दर्शन : 276

गुरुदेव आप हमारे हो

हरिहर सिंह चौहान
इन्दौर (मध्यप्रदेश )
************************************

गुरुदेव आप हमारे हो,
हम आपके सहारे हैं
आशा और अभिलाषा,
हम सभी की यही है।

आप विश्वास हमारे हो,
हम आपके प्रतिफल हैं
गुरुदेव आप हमारे हो,
हम आपके सहारे हैं।

आपका यह मुख मण्डल,
मणि मुकुट जैसा है
आप हमारे हीरे-मोती हो,
आप विश्वास हमारे हो।

आपका आशीष यूँ ही,
बना रहे हम पर
हम यही कामना करते,
कि आप चिरायु हों।

हम सभी भक्तों के लिए,
आप किनारा हो
हमारी नाव को आप
पार लगा देना।

आपकी मंद-मंद मुस्कान,
हमारी पीड़ा को हरती है
दुखों को दूर करके,
खुशियाँ भर देती हैं।

आप परम परमेष्ठि,
वितरागी के साधक।
आप स्वस्थ रहें हमेशा,
प्रभु से विनती करते हैं…॥