कुल पृष्ठ दर्शन : 537

निराला गणतंत्र

अजय जैन ‘विकल्प’
इंदौर(मध्यप्रदेश)
******************************************

जीवन मंत्र
भारत का निराला
है गणतंत्र।

जिम्मेदार हो
निभाएं देश धर्म
उदारता हो।

हुई बर्बादी
ना भूलें बलिदान
मिली आजादी।

शान तिरंगा
अनेकता-एकता
मान तिरंगा।

चमके देश
फैलाएं हर ख़ुशी
हो ये विशेष।

भूखा न सोए
ऐसी हो प्रगति
कोई ना रोए।

सबको काम
सब सहभागी बनें
हो ऐसा काम।

करें भू रक्षा
वीरता सदा रहे
यही हो शिक्षा।

नियम पालें
संविधान नहीं तोड़ें
साथ में चलें।

सम्मान रहे
वतन पर जाँ दें
ये ध्यान रहे॥