कुल पृष्ठ दर्शन : 44

hindi-bhashaa

‘अंतर्राष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन’ में ‘कवि समागम’ हेतु पंजीयन शुरू

उज्जैन (मप्र)।

महाकवि कालिदास की कर्मभूमि अवंतिका नगरी उज्जयिनी में हिन्दी साहित्य के सर्वाधिक लोकप्रिय आयोजन ‘अंतर्राष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन’ का आयोजन ११ जनवरी २०२५ को किया जा रहा है। इसके अंतर्गत होने वाले विशेष ‘कवि समागम’ में वरिष्ठ व नवोदित कवि सम्मिलित हों, इसके लिए जल्द से जल्द पंजीयन करवाने का आग्रह किया गया है।
सम्मेलन समिति (उज्जैन) के संस्थापक-संयोजक डॉ. महेंद्र यादव व कवि समागम प्रभारी

नमिता नमन (९१७६३६५७१८) ने बताया कि सम्मेलन की २५वीं वर्षगांठ होने के उपलक्ष्य में इसे ‘ठहाका महोत्सव’ के रूप में मनाने के लिए फिल्म जगत की कई ख्यातनाम हस्तियों के साथ देश-विदेश के कवि-साहित्यकार भी शिरकत करेंगे। आपने आग्रह किया कि आज ही अपना पंजीयन करवा लें। इससे संख्या अनुसार आवश्यक व्यवस्थाओं को समय पर सुनिश्चित करने में सहायता मिलेगी।