कुल पृष्ठ दर्शन : 323

You are currently viewing अ.भा. अनुबन्ध फाउंडेशन ने कराई काव्य संध्या

अ.भा. अनुबन्ध फाउंडेशन ने कराई काव्य संध्या

मुम्बई(महाराष्ट्र)।

शनिवार २६ मार्च की शाम को सतीश शुक्ला ‘रक़ीब’ की अध्यक्षता और डॉ. वर्षा सिंह के बेहतरीन संचालन में अखिल भारतीय अनुबन्ध फाउंडेशन (मुम्बई) द्वारा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष के मुम्बई आवास पर काव्य संध्या का आयोजन किया गया। इसमें बहुत संवेदनशील और चर्चित कवियों-शायरों तथा अध्यक्ष प्रमोद कुमार कुश ‘तनहा’ ने अपनी कविताओं,दोहों और ग़ज़लों से योगदान दिया।
इस काव्य संध्या को सतीश शुक्ला ‘रक़ीब’,जवाहर लाल निर्झर,देवदत्त देव,ज़ाकिर हुसैन ‘रहबर’,सुश्री डॉ. सिंह,सुश्री सुमन उपाध्याय ने मुक्तक,हास्य व्यंग्य,गीतों और ग़ज़लों से बेहद सफल बनाया। श्री कुश ने-क़ातिल को पकड़ लोगे इक रोज़ रंगे हाथ, क़ातिल को सज़ा भी हो अच्छा ख़याल है।’ रचना सुनाई। गोष्ठी में साहित्य के विभिन्न पहलुओं पर भी बहुत महत्वपूर्ण चर्चा हुई। फाउंडेशन के संस्थापक ‘तनहा’ ने उपस्थित साहित्य मनीषियों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply