गोंडा (उप्र)।
कृतिकार विजय रंजन की शोध परक पुस्तक ‘आदि महाकवि वाल्मीकि के १० अप्रतिम साहित्यिक अवदान’ राम गाथा से अनुप्राणित कृति का लोकार्पण गोंडा स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के ललिता शास्त्री सभागार में हुआ। बतौर अतिथि
कहानीकार ओमप्रकाश मिश्र (रीवा) की उपस्थिति रही।
डॉ. सूर्यपाल सिंह के संपादन में प्रकाशित पत्रिका ‘पूर्वापार’ के वार्षिक अधिवेशन में लोकार्पण के मौके पर उपन्यासकार डॉ. विवेक द्विवेदी एवं सत्यजीत पाण्डेय को साहित्यश्री सम्मान दिया गया। २ स्थानीय लेखक भी आयोजन मे सम्मानित हुए। इसके अलावा कई पुस्तकों का लोकार्पण भी हुआ।
उक्त पुस्तक साहित्य के विद्यार्थियों के लिए उपयोगी तो है ही, साहित्य में रुचि रखने वाले बौद्धिक वर्ग का भी मानसिक पोषण करने में सक्षम है।