कुल पृष्ठ दर्शन : 211

You are currently viewing ऋचा वर्मा को मिला ‘सेवक स्मृति साहित्य सम्मान-२०२२’

ऋचा वर्मा को मिला ‘सेवक स्मृति साहित्य सम्मान-२०२२’

पटना (बिहार)।

वाराणसी की संस्था ‘साहित्यिक संघ’ के वार्षिक अधिवेशन के तहत देशभर के प्रत्येक राज्य से चुने हुए रचनाकारों को सम्मानित किया गया। इसमें पटना (बिहार) की लेखिका ऋचा वर्मा को ‘सेवक स्मृति साहित्य सम्मान-२०२२’ से आईपीएस अधिकारी के. सत्यनारायण, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सुधाकर, संपादक जितेंद्र नाथ मिश्र और नरेंद्र नाथ मिश्रा के हाथों सम्मानित किया गया।

इस समारोह में अन्य प्रांतों से चयनित साहित्यकारों को भी सम्मानित किया गया। भारतीय युवा साहित्यकार परिषद (पटना) के अध्यक्ष सिद्धेश्वर ने बताया कि परिषद की सचिव के रूप में निरंतर सक्रिय ऋचा वर्मा को एन. उन्नी स्मृति लघुकथा सम्मान सहित हिन्दी गौरव, हिन्दी सेवी सम्मान आदि से भी सम्मानित किया गया है। आपने सम्मान पर खुशी जताते हुए शुभकामनाएँ दी है।

Leave a Reply