कुल पृष्ठ दर्शन : 197

You are currently viewing ग़ज़ल कार्यशाला में बताए नए विषय

ग़ज़ल कार्यशाला में बताए नए विषय

महू(मप्र)।

अखिल भारतीय साहित्य परिषद की महू इकाई ने ‘अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस’ के अवसर पर काव्य,ग़ज़ल कार्यशाला और गोष्ठी का आयोजन किया। इसमें नई पीढ़ी के २० से अधिक कवियों ने भागीदारी की,तथा अच्छे सृजन से परिचित हुए।
परिषद् के उपाध्यक्ष कवि विनोद गुर्जर ने बताया कि,कार्यशाला में इंदौर से ग़ज़लकार शायर रशीद अहमद शेख ने शामिल होकर अध्यक्षता की। कवि दीपक जैसवानी द्वारा आयोजित उक्त कार्यशाला का संचालन ग़ज़लकार यश कौशल ने किया। डॉ. विमल सक्सेना,डॉ. सुरेश अष्ठाना,वरिष्ठ कवि राधेश्याम गोयल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कविता,ग़ज़ल,मुक्तक पर रशीद अहमद शेख ने समीक्षा कर कवियों को नए विषय व दिशा की ओर प्रोत्साहित किया। कार्यशाला में गगन खरे,कवि सुखप्रीत,दामोदर वीरमाल,अनिरुद्ध कुशवाह आदि की उपस्थिति रही। दीपक जैसवानी ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply