रक्सौल(बिहार)।
मैसूर (कर्नाटक) स्थित इंफोसिस के स्टेट-ऑफ-द-आर्ट लाइब्रेरी ने डॉ.स्वयंभू शलभ की चर्चित किताब ‘कोई एक आशियाँ’ को अपने संग्रह में शामिल किया है। बिहार के किसी लेखक की किताब का इस विश्वस्तरीय ग्रंथालय में स्थान मिलना सभी बिहारवासियों के लिए गौरव की बात है।
डॉ.शलभ ने बताया कि,इसकी सूचना लाइब्रेरी एसोसिएट वीरय्या रुद्रीय ने मेल के जरिये दी है। बिहार के किसी लेखक की किताब का इस विश्वस्तरीय ग्रंथालय में स्थान मिलना सभी बिहारवासियों के लिए गौरव की बात है। डॉ.शलभ ने बताया कि,
ग्लोबल एजुकेशन सेन्टर के अंदर स्थित इस ग्रंथालय को दुनिया के सबसे बड़े कॉर्पोरेट लाइब्रेरी के रूप में जाना जाता है। इस ग्रंथालय में विश्व के जाने-माने लेखकों की ७५००० किताबें, १२००० ऑनलाइन पुस्तक एवं १०२ ई-बुक सब्सक्रिप्शन उपलब्ध हैं। विदित है कि डॉ.शलभ की यह पाँचवी किताब पिछले वर्ष ई बुक एवं पेपरबैक में दुनियाभर के पाठकों के लिए उपलब्ध हुई थी।