कुल पृष्ठ दर्शन : 274

११ रचनाकारों को डाॅ. तिवारी स्मृति साहित्य सम्मान

इंदौर(मप्र)।

वरिष्ठ शिक्षक और लेखक डाॅ. एस.एन. तिवारी की स्मृति में इस वर्ष (२०२०) भी ११ रचनाकारों को साहित्य सम्मान देने का निर्णय लिया गया है। इस बार समारोह की तारीख और स्वरूप की घोषणा बाद में की जाएगी।
आयोजन प्रमुख मुकेश तिवारी ने यह जानकारी दी। आपने बताया कि,जिन रचनाकारों को यह सम्मान दिया जा रहा है उनमें श्रीमती माया बदेका (उज्जैन,मप्र),संतोष मोहंती( इंदौर,मप्र),श्रीमती इंदु पाराशर( इंदौर,मप्र),श्रीमती वीना सिंह (लखनऊ, उप्र),श्रीमती मंजुला भूतड़ा(इंदौर,मप्र),राममूरत राही(इंदौर,मप्र),डाॅ. दीपेंद्र शर्मा(धार,मप्र), कारुलाल जमड़ा(जावरा (मप्र),श्रीमती अंजलि गुप्ता सिफर(अंबाला,हरियाणा),श्रीमती निधि जैन (इंदौर,मप्र) और आशीष दलाल(वडोदरा,गुजरात) शामिल हैं। श्री तिवारी के अनुसार डाॅ. तिवारी के पुण्य स्मरण दिवस पर हर वर्ष २९ दिसम्बर को यह सम्मान समारोह आयोजित होता है,पर कोविड-१९ को देखते हुए इस बार सम्मान समारोह की तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी।

Leave a Reply