Total Views :201

You are currently viewing नया साल-संकल्प

नया साल-संकल्प

डॉ. प्रताप मोहन ‘भारतीय’
सोलन(हिमाचल प्रदेश)
**************************************

नया उजाला-नए सपने….

हर एक साल के बाद,
आता है एक नया साल
सदियों से चलता रहा है,
इस दुनिया का ये हाल।

नए साल का जश्न,
हम एक दिन मानते हैं
दूसरे दिन से,
पुरानी ढपली, पुराना राग
अपनाते हैं।

विगत वर्ष हमने,
क्या खोया-क्या पाया
इसपे विचार करें,
जो हुई हैं गलतियाँ
उसमें सुधार करें।

नए साल में,
कुछ नया करने का
लें संकल्प,
कई सारे उपलब्ध हैं
इसके लिए विकल्प।

सबसे मिल-जुलकर रहें,
और जरूरत पड़ने पर
सबके काम आएं,
ये भावनाएं लेकर
नया साल मनाएं।

जिंदगी के प्रत्येक दिन,
का स्वागत नए साल
की तरह करें।
कल हो या न हो,
उसका विश्वास न करें॥

परिचय-डॉ. प्रताप मोहन का लेखन जगत में ‘भारतीय’ नाम है। १५ जून १९६२ को कटनी (म.प्र.)में अवतरित हुए डॉ. मोहन का वर्तमान में जिला सोलन स्थित चक्का रोड, बद्दी(हि.प्र.)में बसेरा है। आपका स्थाई पता स्थाई पता हिमाचल प्रदेश ही है। सिंधी,हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा का ज्ञान रखने वाले डॉ. मोहन ने बीएससी सहित आर.एम.पी.,एन. डी.,बी.ई.एम.एस.,एम.ए.,एल.एल.बी.,सी. एच.आर.,सी.ए.एफ.ई. तथा एम.पी.ए. की शिक्षा भी प्राप्त की है। कार्य क्षेत्र में दवा व्यवसायी ‘भारतीय’ सामाजिक गतिविधि में सिंधी भाषा-आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति का प्रचार करने सहित थैलेसीमिया बीमारी के प्रति समाज में जागृति फैलाते हैं। इनकी लेखन विधा-क्षणिका,व्यंग्य लेख एवं ग़ज़ल है। कई राष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में रचनाओं का प्रकाशन जारी है। ‘उजाले की ओर’ व्यंग्य संग्रह)प्रकाशित है। आपको राजस्थान द्वारा ‘काव्य कलपज्ञ’,उ.प्र. द्वारा ‘हिन्दी भूषण श्री’ की उपाधि एवं हि.प्र. से ‘सुमेधा श्री २०१९’ सम्मान दिया गया है। विशेष उपलब्धि-राष्ट्रीय अध्यक्ष(सिंधुडी संस्था)होना है। इनकी लेखनी का उद्देश्य-साहित्य का सृजन करना है। इनके लिए पसंदीदा हिन्दी लेखक-मुंशी प्रेमचंद एवं प्रेरणापुंज-प्रो. सत्यनारायण अग्रवाल हैं। देश और हिंदी भाषा के प्रति आपके विचार-“हिंदी को राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिले,हमें ऐसा प्रयास करना चाहिए। नई पीढ़ी को हम हिंदी भाषा का ज्ञान दें, ताकि हिंदी भाषा का समुचित विकास हो सके।”

Leave a Reply