कुल पृष्ठ दर्शन : 148

You are currently viewing पुण्य स्मरण कार्यक्रम १६ मई को

पुण्य स्मरण कार्यक्रम १६ मई को

इंदौर (मप्र )।

श्री मध्यभारत हिंदी साहित्य समिति इंदौर द्वारा आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी और बालकवि बैरागी की स्मृति में ‘कालजयी साहित्यकारों का पुण्य स्मरण’ कार्यक्रम मंगलवार १६ मई को आयोजित किया गया है। समिति के प्रधानमंत्री अरविंद जवलेकर और प्रचार मंत्री हरेराम वाजपेयी ने बताया कि, इनके साहित्यिक योगदान पर विचार-विमर्श एवं पोस्टर विमोचन शाम ६ बजे शिवाजी भवन (समिति परिसर) में होगा।