कुल पृष्ठ दर्शन : 238

You are currently viewing पुस्तकों पर चर्चा कार्यक्रम १८ मई को

पुस्तकों पर चर्चा कार्यक्रम १८ मई को

दिल्ली।

अंतर्राष्ट्रीय विश्व मैत्री मंच की दिल्ली इकाई द्वारा पुस्तकों पर चर्चा कार्यक्रम १८ मई को आयोजित किया जा रहा है। इसमें मुख्य अतिथि बलराम अग्रवाल व कार्यक्रम अध्यक्ष प्रेम जनमेजय रहेंगे।
मंच की ओर से श्रीमती शकुंतला मित्तल ने बताया कि, ‘कैथरीन और नागा साधुओं की रहस्यमयी दुनिया’ (संतोष श्रीवास्तव) एवं ‘रॉबर्ट गिल की पारो’ (प्रमिला वर्मा) पर चर्चा होगी। आयोजन संध्या ४ बजे दिल्ली स्थित

हिन्दी भवन के तृतीय तल सभागार (निकट आरटीओ बाल भवन) में होगा। विशिष्ट अतिथि हीरालाल नागर और प्रमुख वक्ता डॉ. शुभ्रा होंगे। आपने आयोजन में सभी को सादर आमंत्रित किया है।

Leave a Reply