कुल पृष्ठ दर्शन : 228

You are currently viewing पूजे गणतंत्र सर्व

पूजे गणतंत्र सर्व

पायल अग्रवाल
मुजफ्फरपुर (बिहार)
*******************************

भारत का संविधान, करते हम आज मान, बनता है देश शान, न्याय सभी पाते।
लाल किले साज बोल, सबके दु:ख गांठ, खोल, भारतीय मान मोल, राष्ट्रगान गाते॥

देख संविधान रंग, रहते सब आज संग,
रहे देशद्रोह तंग, देश छोड़ भागे।
करे सभी देश गर्व, माने सब उच्च पर्व,
पूजे गणतंत्र सर्व, राष्ट्र प्रेम जागे॥

मौलिक मिला अधिकार, रक्षा करता अपार, कर नमन बारंबार, अब मान बढ़ाते।
नियम बना संविधान, होता मुश्किल निदान, हक पाए हर किसान, वो देश चलाते॥

Leave a Reply