कुल पृष्ठ दर्शन : 302

You are currently viewing बने मातृ भाषा जन-जन की

बने मातृ भाषा जन-जन की

बोधन राम निषाद ‘राज’ 
कबीरधाम (छत्तीसगढ़)
******************************************************

हिंदी और हमारी जिंदगी…

हिन्द देश के हैं हम वासी,
हिन्दी सबकी जान है।
अपनी संस्कृति जीवित इनसे,
इनसे ही पहचान है॥

संस्कृत से उद्गम यह भाषा,
जीवन यही सँवारती।
बने मातृ भाषा जन-जन की,
चलो उतारें आरती॥
देवनागरी लिपि है सुन्दर,
इन पर ही अभिमान है।
हिन्द देश के हैं हम वासी…

सहज सरल भाषा है हिन्दी,
वर्णों का संसार है।
स्वर-व्यंजन से शोभित है यह,
शब्दों का भंडार है।।
राष्ट्रगान का मान दिलाती,
भारत की यह शान है।
हिन्द देश के हैं हम वासी…

तुलसी मीरा की वाणी है,
ऋषि-मुनियों का सार है।
हिन्दी में उर्दू-अंग्रेजी,
मिल पाये सत्कार हैं।
विश्व पटल पर साथ चलें हैं,
करते सब गुणगान हैं।
हिन्द देश के हैं हम वासी…॥

Leave a Reply