Total Views :72

You are currently viewing बलराम यादव को हिंदी काव्य सम्मान भेंट

बलराम यादव को हिंदी काव्य सम्मान भेंट

हैदराबाद (तेलंगाना)।

प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने सम्मान की श्रृंखला में सलाहकार जी. विजय कुमार की सलाह पर हिंदी काव्य सम्मान बलराम यादव को दिया है। सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने बताया कि हिंदी में लेखन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सभा द्वारा प्रथम काव्य लेखन सम्मान श्री यादव (छतरपुर, मप्र) को दिया गया है। सभा के महासचिव प्रदीप मिश्र ‘अजनबी’ (दिल्ली) , डॉ.धर्म प्रकाश वाजपेयी, माला अज्ञात, अशोक कुमार जाखड़ और सुनीता जौहरी आदि ने बधाई दी है।

Leave a Reply