कुल पृष्ठ दर्शन : 12

You are currently viewing ‘माँ’ सा कोई नहीं

‘माँ’ सा कोई नहीं

अजय जैन ‘विकल्प’
इंदौर (मध्यप्रदेश)
******************************************

‘विश्व मातृ दिवस’ (११ मई) विशेष…

‘माँ’
प्रेम आँचल
प्रेम की छाँव,
मूरत बलिदानी
ईश्वर।

‘माँ’,
सदा सहती
कुछ नहीं कहती,
करती त्याग
समय।

‘माँ’
जन्म देती
जीवन पहली गुरु,
मार्गदर्शिका-मित्र
संस्कार।

‘माँ’
ममता खजाना
जीवनभर सुरक्षा सुकून,
आशीर्वाद कवच
सम्बल।

‘माँ’
अटूट रिश्ता
सम्मान औपचारिकता नहीं।
समझें नाता,
प्रेम॥