हेमराज ठाकुर
मंडी (हिमाचल प्रदेश)
*****************************************
हमें न बदलना वक्फ बोर्ड को,
न ही सनातन में कुछ करना है
हमें तो कानून तीस-तीस-ए को,
भारत की खातिर एक करना है।
तीन सौ सत्तर हटी और पैंतीस ए भी हटी,
कानून तीस और तीस-ए को एक बनाना है
भारत के संविधान में नया संशोधन करके,
भारत में ‘यूनिफार्म सिविल कोड’ को लाना है।
हुई चूक हो किसी भी स्तर पर तब,
अब उलझी सूत को ही सुलझाना है
जाति-धर्म के धागों से ही मिलाकर,
भारत के भविष्य का स्वेटर बनाना है।
जो भारत का था वह भारत में ही रहेगा,
हमें तो अवैध घुसपैठ को ही भगाना है
भगाओ उन्हें मिलकर सब भारत वासी,
जिन्होंने रोहिंग्यों को पहचाना है।
चीटे जैसा विनाशक जहर जो फैलाए,
उसको भला क्यों कर तुम्हें बचाना है ?
वह बड़ा है या फिर छोटा है कोई यारों,
उसे हर हाल में बेनकाब ही करवाना है।
इससे पहले कि देश में धर्म युद्ध हो,
हमें राष्ट्र धर्म को ही शुद्ध करवाना है
युवा पीढ़ी को बहकाने वालों को हमें,
युवा को समझाकर सबक सिखाना है।
हम दे देंगे सब कुछ दान भी अपना,
हर हाल में राष्ट्र अखण्ड बनाना है
देश विभंजन गद्दारों को तो भाइयों,
शमशीर उठा कर ही बोध कराना है।
सत्ता सिंहासन उसे ही दिया जाए,
जिसका मकसद देश बचाना है।
मत सौंप सत्ता की सीढ़ी उसको,
जिसका मकसद सत्ता हथियाना है॥