Total Views :139

You are currently viewing ‘लफ़्ज़ों की गुस्ताखियाँ माफ हो’ विमोचित

‘लफ़्ज़ों की गुस्ताखियाँ माफ हो’ विमोचित

दिल्ली।

गाँधी शान्ति प्रतिष्ठान (दिल्ली) के सभागार में देश-विदेश से आए अनेक वरिष्ठ साहित्यकारों तथा काव्य मंजरी साहित्यिक समूह परिवार के गणमान्य सदस्यों द्वारा डॉ. किरण मिश्रा की एकल पुस्तक ‘लफ़्ज़ों की गुस्ताखियाँ माफ हो’ का विमोचन किया गया। इस अवसर पर भावपूर्ण लेखन के लिए समूह द्वारा डॉ. मिश्रा को ‘साहित्य निधि सम्मान २०२३’ के साथ ही साहित्यिक निष्ठा के लिए ‘काव्य मंजरी साहित्य मुग्धा सम्मान २०२३’ से भी सम्मानित किया गया। आपने इसके लिए मंच की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा शर्मा ‘नेह’, संस्थापक अध्यक्ष नीरजा मेहता व महासचिव पदमा शर्मा का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply