Total Views :119

You are currently viewing लेखिका अनिता मंदिलवार सम्मानित

लेखिका अनिता मंदिलवार सम्मानित

अंबिकापुर (छग)।

स्वदेश इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स ने अनिता मंदिलवार ‘सपना’ को ‘जीनियस राइटर ऑफ इंडिया अवार्ड-२०२३’ से सम्मानित किया है। अंबिकापुर निवासी श्रीमती मंदिलवार को पहले भी कई सम्मान मिल चुके हैं। आपकी अनेक रचनाओं का प्रसारण आकाशवाणी और दूरदर्शन से भी हुआ है तो रचनाएँ विभिन्न कीर्तिमान में भी शामिल हुई हैं।

Leave a Reply