कुल पृष्ठ दर्शन : 226

You are currently viewing वरिष्ठ साहित्यकारों को किया ‘धरोहर सम्मान’ से सम्मानित

वरिष्ठ साहित्यकारों को किया ‘धरोहर सम्मान’ से सम्मानित

इन्दौर (मप्र)।

धरोहर अर्थात् वह संस्कार या सांस्कृतिक विरासत जो हमें हमारे बुजुर्गों से मिली है, किन्तु हमारे प्रयास बुजुर्गों की गरिमामयी उपस्थिति व आशीर्वाद के बिना अधूरे हैं, इसी आदर्श विचार के साथ संस्था विद्याजंलि भारत मंच ने साहित्य समाज के वरिष्ठ साहित्यकारों को ‘धरोहर सम्मान’ से सम्मानित किया। समारोह के अंतर्गत कवि सम्मेलन में अनेक क़लमकारों ने काव्यपाठ भी किया।
इस साहित्यिक आयोजन में वरिष्ठ ग़ज़लकार रशीद अहमद शेख, गीतकार चकोर चतुर्वेदी व ग़ज़लकार बालकराम शाद का सम्मान किया गया।
संस्थापक दामोदर विरमाल एवं संस्था के जिला समन्वयक जितेंद्र शिवहरे ने सभी को प्रशस्ति-पत्र भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर सम्मेलन में अक्षय गोस्वामी, डॉ. किरण पंचाल, डॉ. कृष्णा जोशी, राखी जैन, आरती पंवार, बृजमोहन शर्मा, संजय बेज़ार, विनोद ‘विनम्र’ एवं संतोष त्रिपाठी ने काव्य पाठ किया। धीरेन्द्र जोशी व जितेन्द्र राज ने संचालन किया। जितेन्द्र शिवहरे ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply