मेरठ (उप्र)।
स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय (मेरठ) के कुलपति डॉ. जी.के. थपलियाल ने डॉ. शोभा रतूड़ी को ‘विश्व हिन्दी सम्मेलन’ (फिजी) से प्रतिभाग कर लौटने पर सम्मानित किया। इस अवसर पर संकायाध्यक्ष प्रो. सुधीर त्यागी, विभागाध्यक्ष प्रो. तुष्टि शर्मा की भी उपस्थिति रही। डॉ. रतूड़ी ने सम्मेलन में आए अतिथियों को विश्वविद्यालय के सम्बन्ध में बताया। कुलपति ने डॉ. रतूड़ी के हिन्दी भाषा के विकास कार्य हेतु शुभकामना दी।