वर्धा (महाराष्ट्र)।
वरिष्ठ साहित्यकार एवं मीडिया विशेषज्ञ प्रो. कुमुद शर्मा ने शुक्रवार को महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, (वर्धा) के कुलगुरु पद का पदभार सँभाला। उनकी नियुक्ति ५ वर्ष तक प्रभावी रहेगी।
कुलगुरु कक्ष में विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलगुरु प्रो. हनुमानप्रसाद शुक्ल ने प्रो. कुमुद शर्मा को विधिवत पदभार सौंपा। इस अवसर पर कुलसचिव, भाषा विद्यापीठ के अधिष्ठाता एवं दूर शिक्षा निदेशालय के निदेशक प्रो. आनन्द पाटिल सहित अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष एवं निदेशकगण भी उपस्थित रहे। प्रो. कुमुद शर्मा ने अधिकारियों एवं शिक्षकों के साथ बैठक कर चर्चा की। उन्होंने शैक्षणिक, प्रशासनिक एवं शोध संबंधी गतिविधियों का अवलोकन करते हुए आगामी योजनाओं पर चर्चा की और हिंदी भाषा, साहित्य एवं अनुसंधान को वैश्विक स्तर पर सशक्त बनाने पर विशेष जोर दिया।
ज्ञात हो कि राष्ट्रपति द्वारा कुलगुरु नियुक्त प्रो. शर्मा वर्तमान में दिल्ली विवि के हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष रही हैं। इनका अकादमिक अनुभव अत्यंत व्यापक है। प्रो. शर्मा की लेखनी भी अत्यंत समृद्ध रही है। उन्होंने ‘भारतीय साहित्य के निर्माता: अंबिका प्रसाद वाजपेयी’, ‘समाचार बाज़ार की नैतिकता’, ‘आधी दुनिया का सच’ व ‘हिंदी के निर्माता’ आदि चर्चित पुस्तकें लिखी हैं।