Total Views :164

You are currently viewing ‘स्त्री और रंग, कविता के संग’ पर १९ मार्च को संगोष्ठी

‘स्त्री और रंग, कविता के संग’ पर १९ मार्च को संगोष्ठी

इंदौर (मप्र)।

आगामी ‘अंतरराष्ट्रीय कविता दिवस’ (२१मार्च) पर वामा साहित्य मंच द्वारा १९ मार्च रविवार को संगोष्ठी रखी गई है। प्रभारी नीलम तोलानी ने बताया कि, यह अपराह्न ३ बजे होटल अपना एवेन्यू (जंजीर वाला चौराहा) में आयोजित होगी, जिसमें ‘स्त्री और रंग, कविता के संग’ विषय पर आधारित कविताओं की वामा सखियां प्रस्तुति देंगी।

Leave a Reply