मुम्बई (महाराष्ट्र)।
अचीवर्स कॉलेज के कक्ष क्र. ४०८ में प्रो. डॉ. दिनेश गुप्ता ‘आनंद श्री’ द्वारा लगातार ५ दिन और रात मिलाकर विश्व के व्यापार पर सबसे बड़ा व्याख्यान दिया गया। उन्होंने ९५ घण्टे और २१ मिनिट तक उद्यम पर विद्यार्थियों के सामने व्याख्यान दिया। आपने बताया कि, प्रो. राजेश यादव तथा डॉ. महेश भिवण्डीकर के अथक प्रयास से यह संभव हो सका।