कुल पृष्ठ दर्शन : 137

You are currently viewing आभासी गोष्ठी:की कहानी के कथ्य और शिल्प पर बात

आभासी गोष्ठी:की कहानी के कथ्य और शिल्प पर बात

जम्मू( काश्मीर)।

जम्मू डोगरी भाषा अकादमी की ओर से आभासी कहानी गोष्ठी आयोजित की गई। अध्यक्षता हिंदी साहित्यकार एवं डोगरी भाषा अकादमी के संस्थापक यशपाल ‘निर्मल’ ने की। जम्मू विश्वविद्यालय की पूर्व अधिष्ठाता प्रो. अर्चना केसर मुख्य अतिथि रही।
  कार्यक्रम की शुरुआत रोशन बराल रोशन (प्रधान -अकादमी) के स्वागत भाषण के साथ हुई। प्रो. केसर ने सभी कहानीकारों की कहानियों पर विस्तृत चर्चा करते हुए बधाई दी। यशपाल निर्मल ने सभी कहानियों के कथ्य और शिल्प पर बात की।जिन कहानीकारों ने कहानियां प्रस्तुत की,उनमें राज राही,डाॅ.आशु शर्मा और कु. सरोज बाला आदि शामिल रहे। संचालन अकादमी के महासचिव राजिंदर कुमार रांझा ने किया। धन्यवाद उपाध्यक्ष अजय जे. शर्मा ने प्रस्तुत किया।

Leave a Reply