कुल पृष्ठ दर्शन : 169

You are currently viewing कबीरदास जी की जयंती पर नई क़लम ने कराई काव्य गोष्ठी

कबीरदास जी की जयंती पर नई क़लम ने कराई काव्य गोष्ठी

इंदौर (म.प्र.)।

‘धीरे-धीरे रे मना,धीरे सब कुछ होय,
माली सींचे सौ घड़ा,ऋतु आए फल होए॥’

कबीरदास जी द्वारा रचित उपरोक्त दोहा धैर्य व संतोष की शिक्षा देता है। ऐसे ही विरले कबीरदास जी की जयंती पर उनके साहित्य को नमन् करने हेतु संस्था नई क़लम ने ऑनलाइन साहित्यिक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया |
इस काव्य गोष्ठी में श्रुति मुखिया,रविराज टांक, नितेश कुम्भकार,प्रशांत तिवारी,दीपक कटकानी, राकेश यादव,मालविका गोयल,हरिशंकर पाटीदार, विनीता सिंह चौहान ने काव्यपाठ किया। अध्यक्षता वरिष्ठ कवि व दोहाकार प्रभु त्रिवेदी ने की। संचालन जितेन्द्र राज ने किया। आभार प्रदर्शन संस्था उपाध्यक्ष विनोद सोनगीर ने प्रकट किया।

Leave a Reply