कुल पृष्ठ दर्शन : 312

You are currently viewing गीतों को सौगात समझना

गीतों को सौगात समझना

संजय गुप्ता  ‘देवेश’ 
उदयपुर(राजस्थान)

***************************************

गीतों को सौगात समझना,
मेरे मन की बात समझना
चाँद खिले तो फैले चाँदनी,
वैसी ही एक रात समझना।

प्रेम-पूर्ण उपहार समझना,
खुशी का बाजार समझना
हर शब्द भीगा है प्यार में,
एक शब्द, हज़ार समझना।

उद्गार मोती माला समझना,
मंथ विचार ढाला समझना
गढ़े काव्य प्रस्तर अँगुली से,
होश लादे ,प्याला समझना।

है सौगात अमूल्य समझना,
मेरे रुप के तुल्य समझना।
साँसों सा जीया है इसको,
तुम भी बहुमूल्य समझना॥

परिचय–संजय गुप्ता साहित्यिक दुनिया में उपनाम ‘देवेश’ से जाने जाते हैं। जन्म तारीख ३० जनवरी १९६३ और जन्म स्थान-उदयपुर(राजस्थान)है। वर्तमान में उदयपुर में ही स्थाई निवास है। अभियांत्रिकी में स्नातक श्री गुप्ता का कार्यक्षेत्र ताँबा संस्थान रहा (सेवानिवृत्त)है। सामाजिक गतिविधि के अंतर्गत आप समाज के कार्यों में हिस्सा लेने के साथ ही गैर शासकीय संगठन से भी जुड़े हैं। लेखन विधा-कविता,मुक्तक एवं कहानी है। देवेश की रचनाओं का प्रकाशन संस्थान की पत्रिका में हुआ है। आपकी लेखनी का उद्देश्य-जिंदगी के ५५ सालों के अनुभवों को लेखन के माध्यम से हिंदी भाषा में बौद्धिक लोगों हेतु प्रस्तुत करना है। आपके लिए प्रेरणा पुंज-तुलसीदास,कालिदास,प्रेमचंद और गुलजार हैं। समसामयिक विषयों पर कविता से विश्लेषण में आपकी विशेषज्ञता है। ऐसे ही भाषा ज्ञानहिंदी तथा आंगल का है। इनकी रुचि-पठन एवं लेखन में है।

Leave a Reply