कुल पृष्ठ दर्शन : 274

You are currently viewing पर्यावरण को बचाएं

पर्यावरण को बचाएं

संजय जैन 
मुम्बई(महाराष्ट्र)

****************************************

पर्यावरण दिवस विशेष…..

कदम से कदम मिलाते चलो,
पर्यावरण को बचाते चलो
राह में जो भी मिले राही,
यह संदेश तुम देते चलो।

अभी न बचाओगे पर्यावरण को तो,
बहुत तुम सब पछताओगे
दिल से वृक्षारोपण करने का,
जज्बा तुम जगाओ
इससे ही चारों तरफ हरियाली आएगी,
शुध्द जलवायु फिर मिलने लगेगी।

जो भी करे भारत माँ से प्यार,
वृक्षारोपण करे वो बारम्बार
और लोगों को वृक्ष लगाने को,
करे प्रेरित वो हर बार
इस संदेश को हर घर तक,
लोगों के दिलों में बिठाते चलो।

जैसे घर के बच्चों को पालो,
एक वृक्ष को भी पालो
और अपने दायित्व को,
तुम दिल से निभाओ
ये वो फल है,जो आगे,
रखेंगे ध्यान तुम्हारा
‘संजय’ कहता सबसे,
इसको दिल से अपनाते चलो।
पर्यावरण को बचाते चलो,
कदम से कदम मिलाते चलो…॥

परिचय– संजय जैन बीना (जिला सागर, मध्यप्रदेश) के रहने वाले हैं। वर्तमान में मुम्बई में कार्यरत हैं। आपकी जन्म तारीख १९ नवम्बर १९६५ और जन्मस्थल भी बीना ही है। करीब २५ साल से बम्बई में निजी संस्थान में व्यवसायिक प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। आपकी शिक्षा वाणिज्य में स्नातकोत्तर के साथ ही निर्यात प्रबंधन की भी शैक्षणिक योग्यता है। संजय जैन को बचपन से ही लिखना-पढ़ने का बहुत शौक था,इसलिए लेखन में सक्रिय हैं। आपकी रचनाएं बहुत सारे अखबारों-पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं। अपनी लेखनी का कमाल कई मंचों पर भी दिखाने के करण कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा इनको सम्मानित किया जा चुका है। मुम्बई के एक प्रसिद्ध अखबार में ब्लॉग भी लिखते हैं। लिखने के शौक के कारण आप सामाजिक गतिविधियों और संस्थाओं में भी हमेशा सक्रिय हैं। लिखने का उद्देश्य मन का शौक और हिंदी को प्रचारित करना है।

Leave a Reply